झुंझुनू, 14 फरवरी। समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं जिला पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल एक्सन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्शन पर आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार को समाप्त हुआ। समापन सत्र की अध्यक्षता करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मो. अशफाक खान ने प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि वे अपने कार्य क्षेत्र में पूरी शिद्दत के साथ कार्य कर समाज को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करें। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को ग्राम सभाओं के माध्यम से नशा मुक्ति के लिए जागरूकता पैदा करने की भी सलाह दी। खान ने इस दौरान विभागीय योजनाओं की भी जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने नशा मुक्ति के लिए प्रचार-प्रसार के विभिन्न साधनों और उनके अनुप्रयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नयासर सरपंच हरी सिंह मांजू ने प्रशिक्षणार्थियों को अपनी ग्राम पंचायत में नशा मुक्ति अभियान के लिए आमंत्रित किया और पूर्ण सहयोग देने का वादा किया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में स्काउट रामदेव सिंह और एडवोकेट स्वीटी सौलंकी द्वारा नशे की प्रवृति को रोकने के लिए बने विभिन्न कानूनों की विस्तार से जानकारी दी। वहीं कोतवाली पुलिस थाना में सहायक पुलिस निरीक्षक नरेन्द्र कुमार ने नशा व नशे के कारोबार में संलिप्त पाए जाने पर पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। जिला पर्यावरण समिति के सचिव राजेश अग्रवाल ने सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के विभिन्न सत्रों में बताये गए गुर का फिल्ड में उपयोग करने की सलाह देते हुए प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों और सभी सत्रों में आए हुए अतिथियों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में प्रशिक्षणार्थी ज्योत्सना कंवर, वंदना सैनी, सुनिता स्वामी, तेजपाल सिंह, मीनाक्षी सैनी, आदित्य कुमार हुड्डा, विजय कुमार गर्वा, संजु कुमावत, सरिता कुमारी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।