Jhunjhunu News उपचुनाव में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस के पंचायत समिति सदस्य ने छोड़ी कांग्रेस
राजस्थान (Rajasthan) में 13 नवंबर को 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है। विधानसभा कांग्रेस का गढ़ रही हैं. पिछले 4 विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से ओला परिवार का दबदबा रहा है. 1996 के उपचुनाव में ही डॉ. मूलसिंह शेखावत ने बीजेपी का खाता खोला था. फिर इसी सीट पर 2003 में बीजेपी की सुमित्रा सिंह ने जीत दर्ज की थी.
झुंझुनूं : सुल्ताना में भाजपा कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य विजय गोवला ने भाजपा जॉइन की साथ ही तीन निर्दलीय पंचायत समिति सदस्यों ने भी थामा भाजपा का दामन

झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के 4 पंचायत समिति सदस्य भाजपा में हुए शामिल
झुंझुनूं में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला
इस सीट पर अब भाजपा के राजेंद्र भाबूं, कांग्रेस के अमित ओला और निर्दलीय राजेंद्र गुढ़ा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। कांग्रेस से ओला परिवार की तीसरी पीढ़ी से अमित ओला पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। यहां से ओला परिवार का किला ढहाने के लिए इस बार बीजेपी ने जाट उम्मीदवार राजेंद्र भांबू को प्रत्याशी बनाया है। पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं।