झुंझुनूं, 02 दिसम्बर। राज्य में पिछले कुछ दिनों से कोरोना (कोविड-19) वायरस के बढते पॉजीटिव मामलों के मध्येनजर आमजन द्वारा कोविड उपयुक्त व्यवहार, प्रोटोकॉल एवं टीकाकरण के साथ-साथ मास्क का अनिवार्य उपयोग, सेनेटाईजेशन, दो गज दूरी एवं बंद स्थानों पर उचित वेंटिलेशन का ध्यान रखना अतिआवश्यक है। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए है। जिले में आयोजित होने वाले आयोजनों विशेषकर शादी विवाह समारोह में काफी अधिक संख्या में व्यक्ति सम्मिलित हो रहे हैं तथा कोविड प्रोटोकॉल की पालना नहीं की जा रही है। कोविड प्रोटोकॉल की पालना करवाने, सघन निरीक्षण करने तथा आवश्यकता अनुसार निवारक कार्यवाही करने के लिए जेईटी का गठन किया गया है, इन टीमों द्वारा विवाह समारोह की जांच की जाएगी। इसके लिए पुलिस एवं जिला प्रशासन को जिम्मेदारी सौपी गई हैं।