आदर्श आचार संहिता के दौरान मिली बड़ी सफलता
जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जिला स्पेशल टीम व FST टीम द्वारा सयुंक्त कार्रवाई, 3 व्यक्तियों से 1 करोड़ 54 लाख 90 हजार 600 रुपए किए जब्त
जिला स्पेशल ओर एसएस टीम ने की कार्रवाई, पुलिस ने मोहम्मद जावेद,मोहम्मद आसिफ,मोहम्मद मंजूर को पकड़ा, चिड़ावा के पिलानी चौराहे पर टीम ने की कार्रवाई
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही : विधानसभा क्षेत्र पिलानी, जिला झुन्झुनूं में एफ.एस. टीम संख्या 2 कार्यपाल मजिस्ट्रेट श्री दिनेश घासोलिया मय पुलिस जाप्ता व जिला स्पेशल टीम द्वारा संयुक्त नाकाबन्दी पिलानी चौराहा कस्बा चिड़ावा पर की गई। दौराने नाकाबंदी एक बस नम्बर यू.पी. 17 ए.टी. 4459 आती दिखाई दी।
बस को रूकवाकर चैक किया गया तो बस में बैठे तीन व्यक्तियों के पास नकद रूपये मिलने पर उक्त व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो अपना नाम (1) मोहम्मद जावेद वार्ड नं. 5, बकरा मण्डी, सीकर पुलिस थाना कोतवाली सीकर जिला सीकर (2) मोहम्मद मंजूर वार्ड नं. 9, काली हवेली के पास, झुन्झुनूं पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनू जिला झुन्झुनू एवं (3) मोहम्मद आसीफ वार्ड नं. 62, अलीमा मस्जिद के पास, सीकर पुलिस थाना कोतवाली सीकर जिला सीकर के होना बताया।
उक्त व्यक्तियों के कब्जे से 1,54,90,600 (अक्षरे एक करोड़ चौवन लाख नब्बे हजार छः सौ रूपये) नगद मिले व 3 चैक कुल 04 लाख रूपये के मिले। उक्त व्यक्तियों से इतने रूपये बाबत पूछा गया तो कोई संतोषजनक जबाब नही दिया। जिस पर उक्त व्यक्तियों को दस्तयाब कर कब्जे से मिले रूपयों के संबध मे अग्रिम कार्यवाही हेतु इनकम टेक्स विभाग को पृथक से सूचना दी गई।
आचार संहिता के बाद से राजस्थान में हुआ 401 करोड़ का सीजर
2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले 16 दिनों में ही सीजर 790% बढ़ा, 2019 में 75 दिनों की आचार संहिता में हुआ था कुल 51.42 करोड़ का सीजर, एक मार्च से अब तक राजस्थान में सीजर हुआ 500 करोड़, 13 करोड़ से ज्यादा सीजर वाले हैं 17 जिले, जोधपुर 39.31 करोड़, पाली 27.17 करोड़, जयपुर 26.94 करोड़, उदयपुर 25.33 करोड़, नागौर 22.04 करोड़, चूरू 21.84 करोड़, झुंझुनूं 20.47 करोड़, भीलवाड़ा 20.25 करोड़, दौसा 19.80 करोड़, बाड़मेर 19.26 करोड़, गंगानगर 18.84 करोड़, चित्तौड़गढ़ 17.38 करोड़, अलवर 16.02 करोड़, बीकानेर 15.47 करोड़, हनुमानगढ़ 13.86 करोड़, अजमेर 13.84 करोड़, टोंक में 13.77 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त