Rajasthan News लापता 3 सगी बहनों और 2 मासूम बच्चों की मिली डेड बॉडी

दूदू से लापता 3 सगी बहनों और 2 मासूम बच्चों की मिली डेड बॉडी, नरेना सड़क मार्ग पर एक कुएं में मिले पांचों के शव

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जयपुर:3 दिन पूर्व दूदू से लापता हुई तीन सगी बहनों और 2 मासूम बच्चों की डेड बॉडी मिली है. पांचों के शव नरेना सड़क मार्ग पर एक कुएं में मिले हैं. तीनों बहनें 25 मई को मीना मोहल्ले से लापता हुई थी. मामला सामने आने के बाद 82 पुलिसकर्मी लापता तीनों बहनों को सर्च कर रहे थे. पुलिस का तलाशी अभियान 12 टीमें बनाकर चल रहा था.

डेड बॉडी मिली तीन बहनों और दो मासूम बच्चों के मामले में पुलिस को दो बहनों की गर्भवती होने की जानकारी भी जानकारी मिली थी. जिनकी एक दो दिन बाद ही डिलीवरी का समय था. इसके बाद पुलिस ने जगह-जगह तकनीकी आधार पर संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी.

समाज के लोगों ने महिलाओं की बरामदगी की मांग को लेकर थाने पर दिया था धरना:
इससे पहले इस पूरे मामले में लापता हुई तीन विवाहिताओं का पता नहीं लगने पर समाज के लोगों में आक्रोश था. समाज के लोगों ने पूर्व चेयरमैन फूलचंद मीणा के नेतृत्व में दूदू थाने में महिलाओं की बरामदगी की मांग को लेकर थाने पर धरना दिया, लेकिन समझाइश के बाद तीन दिन का अल्टीमेटम देकर लोग चले गए.