रंजिश के चलते सरपंच पति पर दो कैंपर और एक पिकअप से आए 8 से 10 बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

नवलगढ़ : बिरोल ग्राम में रंजिश के चलते सरपंच पति पर दो कैंपर और एक पिकअप से आए 8 से 10 बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

कड़वाल पर सुबह 11.30 बजे हमला किया गया। नवलगढ़ थाने में नामजद मामला दर्ज कराया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

नरेंद्र कड़वाल झाझड़ रोड स्थित अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान कैंपर और पिकअप में आए बदमाशों ने कड़वाल पर हमला कर दिया। साथ ही दुकान के पास हवा में फायरिंग भी की। बताया जा रहा है कि हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया

नरेंद्र जान बचाकर भागा तो आरोपियों ने पीछे से उस पर फायर किया। आरोपी उसकी दुकान के गल्ले से 30 हजार रुपए निकालकर ले गए। इस संबंध में नरेंद्र कड़वाल ने बताया कि खिरोड़ में आरोपियों ने विकास गढ़वाल का होटल तोड़ दिया था। इस सिलसिले में वह सोमवार की रात पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए विकास के साथ गया था।

जनप्रतिनिधि होने के साथ लोगों के साथ काम के लिए जाना पड़ता है। इसी रंजिश में हमला किया है।