Student union president पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में किया रैफर …

Attack on former student union president पूर्व छात्रसंघ के अध्य्क्ष रहे बिल्कुपाल पर जानलेवा हमला

सादुलपुर: छात्रसंघ के अध्य्क्ष रहे बिल्कुपाल पर जानलेवा हमला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

कुल्हाड़ियों से किया प्राणघातक हमला, देर रात लसेड़ी गांव के पास हुआ हमला

जानकारी के अनुसार बिल्कुपाल पायल मोहता कॉलेज में 2018-2019 में छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं

जानकारी के अनुसार मोहता कॉलेज के पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष रहे बिल्कुल पाल पर लसेड़ी गांव से हिसार की ओर जाने वाले एन एच 52 पर स्थित एक ढाबे पर करीब 9 बजे जानलेवा हमला कर साढ़े तीन लाख रुपए लूट लिए।

बिल्कुल पाल को घायल अवस्था मे सादुलपुर के निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे हिसार के लिए रैफर कर दिया। बिल्कुल पाल ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि वह ढाबे पर बैठा था। करीब 9 बजे गांव का मंगतू राम पुत्र महावीर आया और उसपर अचानक कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और साढ़े तीन लाख रुपये लूट ले गया।