आईपीएस देशमुख परिस अनिल होंगे सीकर एसपी, दबंग ओर तेजतर्रार आईपीएस में गिने जाते है परिस
बीती रात तबादला सूची हुई जारी।
सीकर : श्रीगंगानगर एसपी देशमुख परिस अनिल को लगाया गया है सीकर पुलिस अधीक्षक। आपीएस देशमुख परिस दबंग ओर तेजतर्रार आईपीएस में गिने जाते है। साथ ही वर्तमान सीकर एसपी करण शर्मा का हुआ तबादला, एसपी शर्मा को लगाया गया भिवाड़ी (अलवर)।
नए जिलों की स्थापना होने के साथ ही सरकार ने देर रात IAS और IPS अफसर की तबादला सूची जारी कर दी है। कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करते हुए सीकर एसपी करन शर्मा का ट्रांसफर सीकर एसपी के पद से भिवाड़ी एसपी के पद पर कर दिया है।
अब सीकर एसपी की जिम्मेदारी देशमुख परिस अनिल को दी गई है। इससे पहले देशमुख परिस अनिल एसपी श्रीगंगानगर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।