Free Mobile Yojana राजस्थान सरकार की बड़ी घोषणा, इन छात्रों को मिलेंगे फ्री स्मार्ट फोन

Free Smartphone Yojana राजस्थान में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा ने दृष्टिहीन और दिव्यांग स्टूडेंट्स को फ्री स्पेशल ब्रेल लिपि स्मार्टफोन एवं बैटरी से चलने वाली ट्राई साइकिल देने की घोषणा की ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

बता दें कि ये सुविधा केवल क्लास 6 से 12वीं तक के छात्रों को दी जाएगी, जिसके लिए जल्द ही जिला स्तर पर रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन होगा तथा वहीं पर स्टूडेंट्स को यह उपकरण दिए जाएंगे।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि यह पहल “चाइल्ड विद स्पेशल एजुकेशन स्कीम” के तहत की गई है। इस योजना का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को समावेशी शिक्षा में सहायता प्रदान करना है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग इस पहल में शिक्षा विभाग के साथ मिलकर काम कर रहा है।

समसा एडीपीसी संतोष महर्षि ने बताया कि राज्य सरकार की नेत्रहीन स्टूडेंट्स को फ्री ब्रेल लिपि स्मार्टफोन देने की योजना है। हमें उच्चाधिकारियों के जैसे निर्देश मिलेंगे, हम उसी हिसाब से वर्किंग करेंगे।

स्मार्टफोन की कीमत 50 हजार रुपये है


जो छात्र अंधे हैं. पहली बार उन्हें राज्य सरकार की ओर से ब्रेल लिपि वाला विशेष स्मार्ट फोन मुफ्त में दिया जायेगा. इनमे मद्द हो सेक है स्मार्टफोन की कीमत 50 हजार रुपये है. यह शिक्षा विभाग का एक नवाचार है। जो सामाजिक न्याय एवं अधिकार विभाग के सहयोग से किया जा रहा है।

ब्रेल लिपि क्या है?


ब्रेल लिपि दृष्टिहीन लोगों के लिए बनाई गई एक विशेष लिपि है, जिसे छूकर पढ़ा जाता है। इसका आविष्कार लुई ब्रेल ने किया था।

इस लिपि में:

•अक्षर, संख्या, और चिह्नों को 6 बिंदुओं की मदद से दर्शाया जाता है।
•संगीत, विज्ञान, और गणितीय प्रतीकों को भी शामिल किया जाता है।
•इसका उपयोग किताबें, साइन बोर्ड, और अन्य पढ़ने की सामग्री के लिए होता है।