District Collector Jhunjhunu जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने किया नवाचार: बीडीके अस्पताल में एकल मरीजों की देखभाल की जिम्मेदारी उठायेगा अस्पताल

District Collector of Jhunjhunu जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने किया नवाचार।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

बीडीके अस्पताल में एकल मरीजों की देखभाल की जिम्मेदारी उठायेगा अस्पताल।

City Hospital Jhunjhunu Requirement

ईलाज के लिए भर्ती एकल मरिजो को दी जाएगी विशेष सुविधा

झुंझुनूं, जिला कलेक्टर चिन्मयि गोपाल के निर्देशों के बाद राजकीय बीड़ीके अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कमलेश झाझडीया ने राजकीय अस्पताल में एक नवाचार करते हुए ईलाज के लिए भर्ती एकल मरिजो (जिन मरिजो के साथ कोई परिजन ना हो) की पूर्णतः सुविधाजनक देखभाल के लिए समस्त नर्सिंग वार्ड प्रभारियो को आदेशित किया है कि वे उक्त मरिजो की पूर्णत देखभाल करना सुनिश्चित करेंगे।

उक्त मरिजो के लिए आवश्यक दवाईयाँ, जॉचे एंव अन्य सुविधाएं बैड पर ही अथवा आवश्यकता होने पर वार्ड बॉय के साथ ट्रोली/व्हील चेयर पर उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई है.