Jhunjhunu News झुंझुनूं जिलेभर के पुलिस थानों के थानाधिकारियों में हुआ फेरबदल Jhunjhunu Police

Jhunjhunu Police News झुंझुनूं जिलेभर के पुलिस थानों के थानाधिकारियों में हुआ फेरबदल

6 पुलिस निरीक्षक, 13 उप निरीक्षकों की सूची जारी, कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा ने जारी की सूची, सूची के बाद जिले के तमाम थाना क्षेत्र में बदले थानाधिकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं जिले के 21 थानों में से 14 थानों के प्रभारी बदल दिए गए है। कार्यवाहक एसपी गिरधारीलाल शर्मा ने देर रात 19 पुलिस निरीक्षक और उप निरीक्षकों की तबादला सूची जारी की है। जिसमें चिड़ावा, पिलानी, कोतवाली, यातायात, महिला समेत सात थानों में फिलहाल कोई भी प्रभारी नहीं बदला गया है। लेकिन शेष सभी 14 थानों में नए प्रभारी लगा दिए गए है।

इनमें पुलिस लाइन से सीआई कस्तूर वर्मा को बुहाना, स्थानान्तरणधीन अशोक चौधरी को नवलगढ़, स्थानान्तरणधीन पवन कुमार चौबे को सूरजगढ़, उप निरीक्षक हेमराज मीणा को पुलिस लाइन से एसएचओ बगड़, स्थानान्तरणधीन कैलाशचंद्र यादव को सिंघाना, भजनाराम को सूरजगढ़ से सुलताना, सुरेश कुमार रोलन को मंडावा से मुकुंदगढ़, कमलेश चौधरी को मलसीसर से गुढ़ागौड़जी, रामनारायण चोयल को बगड़ से धनूरी, कैलाशचंद को सुलताना से मलसीसर, विक्रम सिंह को सिंघाना से सदर झुंझुनूं, रणजीत सिंह को पचेरी कलां से मंडावा, स्थानान्तरणधीन रामपाल को गोठड़ा एसएचओ लगाया गया है।

City Physiotherapy Center Jhunjhunu

इसके अलावा चिड़ावा थाने के एसआई राजपाल यादव को थानाधिकारी पचेरी कलां लगाया गया है। वहीं नवलगढ़ सीआई शिवदास मीणा को एएचटीयू झुंझुनूं, स्थानान्तरणधीन सीआई ओमप्रकाश को संचित निरीक्षक पुलिस लाइन व स्थानान्तरणधीन सीआई भवानी सिंह को साइबर पुलिस थाने में लगाया गया है। इसके अलावा धनूरी एसएचओ एसआई रिछपाल सिंह को मंडावा मोड़ चौकी में तो वही कोतवाली में सेवारत एसआई अमरसिंह को थाना नवलगढ़ लगाया गया हैं।