Rajasthan Public Service Commission राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सीधी भर्ती व परीक्षाओं के आयोजन को लेकर कई सुधार किए हैं। ये फैसले विज्ञापन संख्या पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-द्वितीय प्रतियोगी परीक्षा-2024 से लागू किए जाएंगे।
आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा आवेदन से चयन तक की प्रक्रिया को गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए निरंतर समीक्षा कर सुधारात्मक निर्णयों एवं नवाचारों को लागू किया जा रहा है। इसमें कहा गया है कि अगर कोई अन्य
सीधी भर्ती परीक्षाओं के आवेदन पत्रों की प्रक्रिया को पुख्ता करने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने नई व्यवस्था शुरू की है। अब अभ्यर्थी के फोन पर दो बार ओटीपी आएगा, पुष्टि होने के बाद ही परीक्षा आवेदन पत्र जनरेट होगा। गलत सूचना देने वाले आवेदकों को कानूनी कार्यवाही के साथ एक साल के लिए भर्ती परीक्षा से डिबार किया जाएगा।
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने मंगलवार को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए। ये निर्देश पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती परीक्षा- 2024 से लागू होंगे। इनमें कहा कि ऑनलाइन आवेदन पत्र में सामान्य प्रविष्टियों के अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता व अनुभव का इंद्राज करने पर अभ्यर्थी के मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा। उससे ही ऑनलाइन आवेदन की शेष प्रविष्टियां भर सकेंगे। इसके बाद दूसरा ओटीपी आएगा। उससे एप्लीकेशन नंबर जनरेट होगा, तब ही आवेदन माना जाएगा।
आवेदन क्रमांक नहीं मिला मतलब आवेदन जमा नहीं हुआ है। आवेदन पत्र के प्रिव्यू को आवेदन सबमिट नहीं माना जाएगा। अभ्यर्थी द्वारा गलत सूचना देकर आवेदन करना तथा अर्हता नहीं होने पर भी उसे विड्रो नहीं करना आईपीसी की धारा 182 के तहत दंडनीय अपराध होगा।