Jwellers Robbery ज्वैलर्स से लूट के प्रयास का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
झुंझुनूं: बिसाऊ पुलिस ने पिंटू मेघवाल को किया गिरफ्तार, आरोपी पर संगीन धाराओं में है 11 मामले दर्ज, बिसाऊ थानाधिकारी राम सिंह यादव ने दी जानकारी
घटना विवरण :- दिनांक 17.01.2024 को परिवादी श्री चन्दगीराम पुत्र नारायणराम जाति जागिड उम्र 52 साल निवासी लादुसर हाल बाला का बास पुलिस थाना बिसाऊ जिला झुझुनू अपनी बिसाऊ स्थित पंकज ज्वैलर्स की दुकान अपने भाई मातुराम के साथ गाड़ी से घर जा रहा था। गाड़ी में दुकान का सोने व चांदी का सामान था कस्बा बिसाऊ से रवाना होकर शेशू बस स्टेण्ड पहुंचे तो वहां पर एक बीना नम्बरी इरिटगा गाड़ी रंग सफेद खड़ी थी।
इरटिगा गाड़ी के पास ड्राइवर साइड में एक व्यक्ति खड़ा था जो उस दिन दुकान पर सोने की अंगुठी व चैन के बारे में पुछताछ करके गया था जब हम शेशु स्टेण्ड से आगे निकले तो शेशु स्टेण्ड पर खड़ी बिना नम्बरी इरटिगा गाड़ी हमारा पिछा करने लगी। इरटिगा गाड़ी हमारी गाड़ी को दो-तीन बार आगे पिछे कर रूकवाने का प्रयास किया तब मैंने मेरी गाड़ी को मेरे रिश्तेदार सुरेन्द्र कुमार जागिंड निवासी कुल्हरियों की ढाणी के घर के आगे रोक दी थी।
मेरे रिस्तेदार के घर का मुख्य गेट बन्द था। उस समय इरटिगा गाड़ी से तीन-चार व्यक्ति नीचे उतरकर हाथों में लोहे की राड लिये हुये आये और मेरी गाड़ी के शीशे तोड़ कर गाड़ी में रखा ज्वेलरी सोने- चादी का सामान लुटने का प्रयास किया तब मैंने तथा मेरे भाई ने बचाओ बचाओ की आवाज लगाई तो मेरे रिश्तेदार दौड़कर आये तब उक्तलोग अपनी गाड़ी में बैठकर भाग गये थे।
पुलिस कार्यवाही:- टीम गठित की जाकर लगातार प्रयास किये गये, सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये व संदिग्ध लोगों पर नजर रखी। इसी दौरान उक्त लोगों ने आदिल ऊर्फ आफताब खान की शादी में 4 फरवरी 2024 को कैम्पर गाड़ी से बिसाऊ बाईपास पर भी स्टन्ट दिखा भय कारीत किया। जिस पर उक्त लोगों को थाने पर लाकर पुछताछ की गई तो घटना का खुलासा हुआ व पाया गया कि घटना का मुख्य अभियुक्त पिन्टू मेघवाल निवासी भिंचरी है। पिन्टू मेघवाल इसके बाद एक अन्य लूट में रतननगर जेल में बन्द है। पुछताछ के दौरान बताया कि दिनांक 17.01.2024 को जुनैद तथा कमल मीणा ने पिन्टू मेघवाल से मिलकर प्लान बनाया कि बिसाऊ या आसपास किसी हुण्डर को टारगेट किया जावे तथा लूट कारीत की जाये। इसी क्रम में जुनैद तथा कमल ने कस्बा बिसाऊ में दो तीन दिन रैकी की तथा पता लगाने की कोशिश की तब इन लोगों ने परिवादी चन्दगीराम जांगिड निवासी बाला का बास जो वर्तमान में बिसाऊ ज्वैलर का काम करता है तथा शाम के समय दुकान बन्द कर घर जाता है, तब लूट कारीत की जाये।
इस पर दिनांक 17.01.2024 को शाम 7 बजे जुनैद व कमल बाईपास चौराहा बिसाऊ आते हैं वहां से कमल को मोटरसाईकिल लेकर कस्बा बिसाऊ में ज्वैलर की गाडी की लौकेशन पता कर जुनैद को बताता है जो पूर्व से शेषू स्टेण्ड पर खडा था तथा एक इरटिगा गाडी जिसमें आदिल ऊर्फ आफताब खान ऊर्फ एडी व सोयल निवासीगण बिसाऊ एवं पिन्टू मेघवाल निवासी भिंचरी, अनुप ऊर्फ अनु ऊर्फ ठेकेदार निवासी राजपुरा बलारा, विक्रम ऊर्फ मामा निवासी दीनवा, सीजर व एक अन्य गाडी का ड्राईवर गाडी में बैठे थे।
इन लोगों ने गाडी की नम्बर प्लेट उतार कर शेषू स्टेण्ड से पिलानी तक ज्वैलर की गाडी का पिछा किया, नहीं रोकने पर ज्वैलर की गाडी को तौड दिया तथा भाग गये। उक्त अभुिक्तगण में से सोयल, जुनैद अली, आफताब ऊर्फ आदिल ऊर्फ एडी व कमल कुमार को गिरफ्तार किया जाकर पेश न्यायालय किया जा चुका है। जो वर्तमान में जेल में हैं। घटना का मास्टर माइण्ड पिन्टू ऊफ शुटर को रतननगर जेल से गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया व अन्य अभियुक्तगण की तलाश जारी है।