पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ट्रक से 2.71 करोड़ रुपए का डोडा चूरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार Churu News
करोड़ों के अवैध डोडापोस्त के साथ 2 गिरफ्तार, चूरू एसपी जय यादव के निर्देशन में मादक पदार्थो का खिलाफ जारी है कार्रवाई
Churu News: साहव पुलिस ने 17क्विंटल 400 ग्राम अवैध डोडापोस्त किया जब्त, 2 करोड़ 71 लाख के करीब बताई जा रही है जब्त डोडापोस्त की कीमत, धागे की आड़ में छुपाकर लेजाया जारहा था डोडा पोस्त, डीएसपी मीनाक्षी ने दी जानकारी, साहवा थाना और DST टीम की कार्रवाई, पंजाब के पलविंदर और UP निवासी मंगल को पुलिस ने किया गिरफ्तार
साहवा थानाधिकारी अल्का बिश्नोई ने बताया- गुरुवार दोपहर नोहर साहवा रोड पर नाकाबंदी लगा रखी थी। तभी सामने से एक कंटेनर आता दिखाई दिया, जिसको रूकवाकर ड्राइवर से पूछताछ की गई। तब ड्राइवर ने बताया- कंटेनर में धागा भरा हुआ है, जिसकी बिल्टी भी उन्होंने दिखाई। मगर पुलिस को ड्राइवर की बात पर शक हुआ।
पुलिस ने कंटेनर को खुलवाकर तलाशी ली, जिसमें 86 कट्टों में डोडा पोस्त छिलका भरा हुआ था। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर पोस्त छिलका भी जब्त कर लिया।