Crime News झुंझुनूं के जैसा ही बीकानेर से वीडियो वायरल, लोहे की रॉड से युवक की पिटाई !
रॉयल्टी कार्मिकों की दबंगई, युवक को बेरहमी से पीटा
दो लोगों ने मिलकर की एक शख्स की पिटाई, शख्स का मुर्गा बनने पर किया मजबूर, डंडे मार-मार कर शख्स को पीटा.
सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वीडियो वायरल
वीडियो वायरल होने के बाद बीछवाल पुलिस ने तीन जनों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बीछवाल थाना प्रभारी नरेश निर्वाण ने बताया कि रॉयल्टी नाके पर काम करने वाले श्रमिक आपस में झगड़ रहे थे, जिसका वीडियो उन्हीं के किसी साथी ने बनाकर वायरल कर दिया। घटना शनिवार शाम की है। इस मामले में पवन कुमार, डूंगर सिंह और विजेंद्र सिंह को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
दंबगों से डर कर शायद पीड़ित ने नहीं दर्ज करवाई FIR