How To Download Voter Slip | Assembly Election विधानसभा उपचुनाव 2024 की तारीखों का एलान हो चुका है। चुनाव में मतदान करने के लिए कई जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। बिना इनके आप वोट नहीं डाल पाएंगे। इलेक्शन कमीशन के द्वारा वोटर इन्फोर्मेशन स्लिप (VIS) जारी की जाती है।
Vote without Voter ID: अगर आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड, तो ऐसे डाल सकते हैं अपना वोट
इसमें मतदाता की उम्र, नाम, जेंडर, असेंबली कांस्टीट्यूएंसी, पोलिंग स्टेशन लोकेशन जैसी जानकारी लिखी होती है। ऐसे में अगर आपके पास यह नहीं है तो इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है। यहां इसी का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताने वाले हैं।
अगर आप भी विधानसभा उपचुनाव में मतदान करने जा रहे हैं तो एक बात सुनिश्चित कर लें कि आपका नाम वोटर लिस्ट में हो/आपके पास वोट देने के लिए फोटो वोटर स्लिप के साथ वोटर आइडेंटिफिकेशन कार्ड या इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिटी कार्ड या चुनाव आयोग द्वारा पारित वोटर आईडी कार्ड लेकर जाना जरूरी है।
Voter List 2024 लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार | वोटर लिस्ट में देखे अपना नाम
वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना हो या वोटर स्लिप डाउनलोड करना हो, दोनों के लिए आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (Electoralsearch.in) पर जाना होगा। यहां आप दो तरह से वोटर स्लिप प्राप्त कर सकते हैं। पहला मांगी गई सभी जानकारी मैन्युअली भरकर और दूसरा EPIC नंबर डालकर जो वोटर आईडी कार्ड पर लिखा होता है।
निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर स्लिप का घर घर जाकर वितरण किया जा रहा है
साथ ही मतदाताओं को सी-विजिल एप पर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की प्रक्रिया, अपने उम्मीदवार को जानो, मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्र पर पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था, छाया आदि सुविधाओं की जानकारी दी गई।
मतदाताओं की सहायता के लिये वोटर हेल्प डेस्क गठन की जानकारी, विशेष योग्यजन व वरिष्ठ नागरिकों की सहायता हेतु वॉलिंटियर की नियुक्ति की जानकारी, मतदान केन्द्र में रैम्प, व्हीलचेयर एवं परिवहन सुविधा की जानकारी दी गई।
Voter Slip वोटर स्लिप कैसे डाउनलोड करें
Voter Helpline मोबाइल ऐप के जरिये आप वोटर स्लिप को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे, जो नीचे बताए गए हैं।
• सबसे Google Play Store से ‘Voter Helpline App‘ डाउनलोड करें!
• मोबाइल नंबर, पासवर्ड से रजिस्टर कर लेना है। अगर पहले से अकाउंट है तो लॉगिन कर लेना है।
• ‘Search Your Name in Electoral Roll’ ऑप्शन खोजना है और अपना नाम सर्च करना है।
• सर्च बाई EPIC No, ‘Search by Bar/QR Code’ या ‘Search by Mobile’ ऑप्शन में से किसी एक पर टैप कर देना है।
• आवश्यक जानकारी दर्ज करें और ‘खोजें’ पर क्लिक करें।
• अब डिस्प्ले वोटर डिटेल आ जाएंगी। साथ में डाउनलोड वाला आइकन दिखेगा। जिस क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑनलाइन वोटर स्लिप डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप
– सर्वप्रथम विभागीय वेबसाइट पर जाना है।
– अब Search in Electoral Roll टैब पर टैप करना है।
– EPIC नंबर, राज्य, भाषा और कैप्चा फिल करके आगे बढ़ जाना है। ध्यान दें यहां तीन ऑप्शन मिलेंगे जैसे कि EPIC से खोजें, Search by Details और मोबाइल नंबर।
– फिर, सर्च विकल्प पर क्लिक करें और आपको पेज पर अपना नाम दिखाई देगा
– सत्यापन के लिए आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।
– ओटीपी दर्ज करने के बाद आप आसानी से मतदाता पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं।
SMS से पाएं मतदान केंद्र की जानकारी
अगर आपको किसी भी तरह की सहायता की जरूरत है 1950 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने वोटर हेल्पलाइन के लिए यह नंबर शुरू किया है। अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड है तो आप एक एसएमएस से भी अपने मतदान केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपको EPIC लिखकर स्पेस देना है और फिर अपना वोटर आईडी नंबर लिखना है। इस मैसेज को आपको 51969 या 166 पर भेज देना है। आपको कुछ ही देर में एक एसएमएस मिलेगा जिसमें आपके मतदान केंद्र की जानकारी मिल जाएगी।