Vote without Voter ID: अगर आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड, तो ऐसे डाल सकते हैं अपना वोट; यहां जानें तरीका

Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा के चुनाव होंगे. ये चुनाव किसी त्योहार से कम नहीं होते.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

मतदान के दिन वोट डालने के लिए पहचान पत्र के तौर पर चुनाव आयोग सभी मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) यानी वोटर आईडी जारी करता है. अगर आपका पहली बार वोट बना है और वोटर आईडी कार्ड नहीं मिल पाया है या फिर कहीं खो गया है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको बिना वोटरकार्ड के वोट डालने का तरीका बताने जा रहे हैं.

सिटी फिजियोथेरपी झुंझुनूं

झुंझुनूं : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह पूरी तरह सुनिश्चित किया जा रहा है कि 19 अप्रैल को मतदान दिवस पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी परेशानी के कर सकें। उन्होंने कहा कि पूरक सूची सहित मतदाता सूचियों का अंतिम रूप से प्रकाशन किया जा रहा हैं।

इसमें शामिल सभी मतदाता वोट डाल सकेंगे। जो मतदाता निर्वाचन फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेज में से कोई एक दिखाना होगा।

क्या बिना वोटर आईडी कार्ड दे सकते हैं वोट? (Can vote without Voter ID card?)


वोट डालने के लिए सबसे जरूरी है वोटर लिस्ट (Voter List) में नाम होना. फिर चाहे आपके पास वोटर आईडी ना भी हो तो भी टेंशन लेने की जरुरत नहीं. बिना वोटर आईडी कार्ड के अन्य किसी सरकारी आईडी के जरिए मतदान कर सकेंगे

कौन लोग डाल सकते हैं वोट?

अगर सीधे शब्दों में कहें तो वो लोग वोट दे सकते हैं, जिनका नाम वोटिंग लिस्ट में होता है. अगर किसी व्यक्ति का नाम वोटर आईडी कार्ड में नहीं है तो वो व्यक्ति वोट नहीं दे सकता है. इस मतदाता सूची में आपको चुनाव से पहले नाम जुड़वाना होता है और उसके बाद ही आप वोट देने के लिए एलिजिबल होते हैं. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए कुछ शर्ते होती हैं, जिन्हें पूरी करने के बाद ही कोई उम्मीदवार वोट दे सकता है. इन शर्तों में किसी भी व्यक्ति का 18 साल का होना, भारतीय नागरिक होना आवश्यक है.

अगर आपके पास वोटर आईडी नहीं है तो दूसरे डॉक्युमेंट्स के आधार पर भी मतदान किया जा सकता है. चुनाव आयोग ने वोटर आईडी के अलावा इन 12 अन्य प्रकार के क्युमेंट्स को भी मान्यता दी हुई है.

1. पासपोर्ट.

2. ड्राइविंग लाइसेंस.

3. अगर आप सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट के कर्मचारी हैं या फिर, PSUs और पब्लिक लिमिटेड कंपनी में काम कर रहे हैं। तो कंपनी की फोटो आईडी के आधार पर भी मतदान किया जा सकता है.

4. PAN कार्ड.

5. आधार कार्ड.

6. पोस्ट ऑफिस और बैंक द्वारा जारी किया गया पासबुक.

7. MGNREGA जॉब कार्ड.

8. लेबर मिनिस्ट्री द्वारा जारी किया गया हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड.

9. पेंशन कार्ड जिसपर आपकी फोटो लगी हो और अटेस्टेड हो.

10. नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड.

11. MPs/MLAs /MLCs की तरफ से जारी आधिकारिक पहचानपत्र

12. भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी

वोटर लिस्ट में ऐसे चेक करें नाम

हर चुनाव से पहले चुनाव आयोग वोटर लिस्ट को अपडेट करता है. इस दौरान नए वोटर जोड़े जाते हैं और कभी-कभी किसी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से कट जाता है. ऐसे में चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में अपने नाम की जांच जरूर कर लें. अगर वोटर लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करा कर अपना नाम फिर से वोटर लिस्ट में शामिल करवा सकते हैं. वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आपका ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे.


🔹सर्वप्रथम लाभार्थी को मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

🔹 Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
🔹इस होम पेज पर आपको citizen centre के तहत “प्रारूप मतदाता सूची” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

🔹ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।

🔹इस पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा इस फॉर्म में आपको जिले का नाम और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आदि को चुनना होगा
🔹इसके बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जाएगा इस पेज पर आपको मतदाता केंद्र की सूची आ जाएगी। इस सूची में से आपको अपने मतदाता केंद्र के आगे View Print कर क्लिक करे।
🔹क्लिक करने के बाद आपके सामने कैप्चा सत्यापन का पेज खुल जायेगा। जिसमे आपको कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
🔹फिर अपनी फोटो के साथ पीडीऍफ़ प्रारूप में Rajasthan Voter List 2023 मतदाता सूची डाउनलोड करे।

ऑफ लाइन में जानकारी के लिए वोटर आईडी कार्ड हो तो टेक्स्ट मैसेज में EPIC लिखकर अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर दर्ज करें और 9211728082 या 1950 पर भेज दें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज रिसीव होगा, जिसमें पोलिंग नंबर और नाम लिखा होगा.

Voter ID Card Download: आधार की तरह अब वोटर आईडी कार्ड भी कीजिए डाउनलोड, जा‍नें तरीका

Rajasthan Voter List 2023 : लो चुनाव के लिए आ गई फाइनल वोटर लिस्ट , अभी यहां से डाउनलोड करें