Khatu Shyam Ji Train News खाटू श्याम के श्रद्धालुओं को रेलवे का तोहफा : रींगस स्टेशन पर रुकेगी हिसार-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन | Duronto Express To Stop At Ringas

Hisar Mumbai Central Duronto Express To Stop At Ringas : खाटूश्याम जाने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर पश्चिम रेलवे (एनडब्ल्यूआर) ने हिसार से मुंबई सेंट्रल के बीच हफ्ते में दो दिन चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन का रींगस स्टेशन पर ठहराव दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि 29 फरवरी को गाड़ी संख्या 12240 हिसार-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस रींगस स्टेशन पर दोपहर 3.20 मिनट पर पहुंचेगी। यहां 3 मिनट रुकने के बाद 3.23 मिनट पर प्रस्थान करेगी।

City Physiotherapy Center Jhunjhunu

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12239 मुंबई सेंट्रल-हिसार दुरंतो एक्सप्रेस 4 मार्च से रींगस स्टेशन पर दोपहर 2.35 पर पहुंचेगी और 3 मिनट रुकने के बाद 2.38 बजे प्रस्थान करेगी। यह ठहराव आगामी आदेशों तक दिया जा रहा है।

लक्खी मेले में भारी भीड़ उमड़ेगी

खाटू श्याम जी में हर साल लक्खी मेला बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। उल्लेखनीय है कि खाटू मेला 11 मार्च से शुरू होने वाला है। मेले में लाखों भक्त शामिल होते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दुरंतो एक्सप्रेस का ठहराव रींगस स्टेशन पर देने का फैसला लिया है। रींगस से खाटूश्याम मंदिर की दूरी महज 17 किलोमीटर है। ट्रेन के ठहराव से मुंबई और हिसार से आने वाले भक्तों को आर्थिक रूप से काफी फायदा होगा क्योंकि उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए न तो ट्रेन बदलनी पड़ेगी और न ही कोई अन्य साधनों का इंतजाम करना पड़ेगा। साथ ही, समय की भी बचत होगी। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनों का संचालन एक स्वागत योग्य कदम है.

यात्री सुविधा पर विशेष ध्यान

इन विशेष ट्रेनों के संचालन से न केवल यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी बल्कि खाटू श्याम धाम की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी बड़ी राहत मिलेगी. रेलवे ने इस बात का विशेष ध्यान रखा है कि ये ट्रेनें समय-समय पर चलती रहें ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के अपनी यात्रा पूरी कर सकें।

अनुमानित किराया सूची रींगस रेल्वे स्टेशन तक (2S)

• हिसार से रींगस 230₹

• लुहारू से रींगस 170₹

• झुंझुनूं से रींगस 135₹

• सीकर से रींगस 120₹

• मुंबई से रींगस 590₹

• जयपुर से रींगस 120₹