Driving License अब घर बैठे ई- ड्राइविंग लाईसेंस एवं ई-आरसी डाउनलोड कर सकते हैं

Driving License Download ई- ड्राइविंग लाईसेंस एवं ई-आरसी की सुविधा 1 अप्रेल से होगी शुरू

परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से एक अप्रेल से नये ड्राईविंग लाईसेंस एंव नये वाहन पंजीयन प्रमाण पत्र तथा इनसे संबंधित समस्त सेवाओं के स्मार्ट कार्ड के स्थान पर ई- ड्राइविंग एवं ई-आरसी के रूप इलेक्ट्रोनिकली जारी किए जाएगें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

इस सुविधा से ड्राईविगं लाईसेंस एंव वाहन पंजीयन के लिए पूर्व में ली जाने वाली स्मार्ट कार्ड फीस 200 रूपये का भुगतान आवेदक को नही करना होगा। आवेदन घर बैठे अपने स्तर पर परिवहन सेवा सीटिजन पोर्टल के माध्यम से या किसी नजदीकी ई-मित्र केन्द्र से ई-डील एवं ई-आरसी डाउनलोड कर पेपर अथवा पीवीसी कार्ड पर प्रिटं ले सकते हैं। अतिरिक्त सुविधा के लिए सभी परिवहन कार्यालयों में ई-मित्र प्लस सेल्फ सर्विस कियोस्क मशीन लगाई गयी है।

सेल्फ डिस्पेंसिंग कियोस्क मशीन की शुरुवात

जिला परिवहन अधिकारी मक्खन लाल जांगिड़ ने बताया कि इसके लिए परिवहन कार्यालय में सेल्फ डिस्पेंसिंग कियोस्क मशीन लग चुकी है। है। इसके एक अप्रेल से शुरू होने के बाद कियोस्क के जरिए निशुल्क ई-लाइसेंस और आरसी का प्रिंट निकाल सकेंगे। ई-लाइसेंस और ई-आरसी की सुविधा के बाद स्मार्ट कार्ड के 200 रुपए फीस के कम हो जाएगे। विभाग की ओर से एक अप्रैल से सॉफ्टवेयर से स्मार्ट कार्ड का विकल्प हटा दिया जाएगा। इससे कार्यालय के चक्कर से छुटकारा मिलेगा।

ई- ड्राइविंग लाईसेंस एवं ई-आरसी कैसे डाउनलोड करें

आवेदन घर बैठे अपने स्तर पर परिवहन सेवा सीटिजन पोर्टल के माध्यम से या किसी नजदीकी ई-मित्र केन्द्र से ई-डील एवं ई-आरसी डाउनलोड कर सकता हैं।

• ई-ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन सर्विसेज में ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विस पर क्लिक करना होगा।

• स्क्रीन पर डीएल नंबर, आवेदन संख्या एवं जन्मतिथि दर्ज कर प्रोसीसड पर क्लिक करना होगा।

• इसके बाद ओटीपी के जरिए लाइसेंस डाउनलोड किया जा सकता है।

• वाहन रजिस्ट्रेशन, ई-आरसी को भी डाउनलोड किया जा सकेगा।