शेखावाटी में ED की कार्रवाई की सूचना
RCA के पूर्व कोषाध्यक्ष कृष्णा नीमावत के यहां ED की कार्रवाई, ED के अधिकारी कर रहे जांच पड़ताल
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष के चार ठिकानों पर मंगलवार सुबह 6 बजे एक साथ रेड मारी है। कृष्णकांत निमावत के फतेहपुर लक्ष्मीनाथ नगर स्थित निवास पर चार गाड़ियों में अधिकारी पहुंचे है।
सुरक्षाकर्मियों समेत 15 अधिकारी कार्रवाई में शामिल है। चार ठिकानों में झुंझुनूं में गुढ़ागौडजी स्थित निवास स्थान भी शामिल है। ED की टीम घर को खंगालने के साथ पूछताछ में जुटी है। कृष्णकांत निमावत घर के अंदर ही मौजूद है।