Sukhdev Singh Gogamedi राजस्थान: राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गोली मारी, हड़कंप मचा
राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को आज राजधानी जयपुर में गोली मार दी गई. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. सुखदेव सिंह को गोली श्यामनगर इलाके में मारी गई है.
मंगलवार दिनदहाड़े स्कूटी सवार बदमाशों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाईं। फिर भाग निकले। गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार- श्याम नगर जनपथ पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर फायरिंग की गई थी। दोपहर करीब 1:45 बजे गोगामेड़ी घर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान स्कूटी पर दो बदमाश आए। बदमाशों ने गोगामेड़ी पर दो राउंड फायर किए।
फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर श्याम नगर पुलिस मौके पर पहुंची।
स्थानीय पुलिस के अलावा आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके में पुलिस का भारी जाब्ता तैनात कर दिया गया.
स्थानीय पुलिस के अलावा आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके में पुलिस का भारी जाब्ता तैनात कर दिया गया.
नीले रंग की स्कूटी RJ 14 KY4843 से फरार हुए हमलावर
लॉरेंस गैंग ने की करणी सेना प्रमुख की हत्या?
जयपुर में करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। जानकारी के मुताबिक लॉरेंस गैंग की तरफ से उन्हें पहले ही जान से मारने की धमकी मिली थी। उन्होंने जयपुर पुलिस से इसकी शिकायत भी की थी। अब हत्या के बाद लॉरेंस गैंग के एक गुर्गे रोहित गोदारा ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली है। वह दुबई में रहकर लॉरेंस के इशारे पर आपराधिक कार्यों को अंजाम देता है।
घटना के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से बने फेसबुक पेज पर हत्या की जिम्मेदारी ली गई है। पोस्ट में लिखा- राम राम, सभी भाइयों को मैं रोहित गोदारा कपूरीसर, गोल्डी बरार। भाइयों आज यह जो सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या हुई है। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हम लेते हैं। यह हत्या हमने करवाई है।
सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड केस से जुड़ी बड़ी अपडेट
पुलिस ने फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को किया आईडेंटिफाई, आरोपी शूटर रोहित सिंह राठौड़ और नितिन उर्फ फौजी ने की फायरिंग, नागौर के मकराना का रहने वाला है रोहित सिंह, महेंद्रगढ़ हरियाणा का रहने वाला है नितिन उर्फ फौजी नितिन, नितिन के खिलाफ जयपुर समेत कई जगहों पर मुकदमा दर्ज, हरियाणा पुलिस की मदद से पुलिस ने नितिन उर्फ फौजी का रिकॉर्ड खंगाला
पुलिस द्वारा दो आरोपियों के गिरफ्तारी की सूचना, जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने किया स्पष्ट, कहा-‘आरोपियों की अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी, हालांकि दोनों आरोपियों की कर ली गई है पहचान, पुलिस जल्द करेगी इस मामले का पर्दाफाश