Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: गोगामेड़ी की हत्या करने वाले दोनों शूटरों की हुई पहचान

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड केस से जुड़ी बड़ी अपडेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गोली मारने वाले दोनों आरोपियों की पहचान हो गई है. एक आरोपी का नाम रोहित राठौर है. जो कि नागौर के मकराना का रहने वाला है. वहीं दूसरे का नाम नितिन फौजी है. वो हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला है. फिलहाल दोनों फरार हैं. दोनों ने मिलकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था

राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या, CCTV में गोलियां बरसाते दिखे आरोपी

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Karni Sena Chief) के अध्यक्ष की हत्या की न्यायिक जांच की मांग को लेकर बंद का आह्वान किया गया है। मंगलवार को जयपुर के कई इलाकों में राजपूत समुदाय के लोगों ने आक्रोश जाहिर किया है।

City Physiotherapy Hospital Jhunjhunu

इस बीच गोगामेड़ी की हत्या को लेकर गुस्साए राजपूत समुदाय के संगठनों ने आज जयपुर समेत राजस्थान के हर जिलों में बंद का आह्वान किया है।

DGP बोले- बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही

DGP उमेश मिश्रा ने बताया- राजस्थान पुलिस घटना के बाद से एक्टिव हो गई है। बीकानेर सहित बदमाशों के सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही हैं। हरियाणा सहित पास के सभी राज्यों की पुलिस से बदमाशों को लेकर फीडबैक ले रही है। राजस्थान पुलिस ने यूपी, हरियाणा, पंजाब और एमपी पुलिस के साथ बदमाशों की फोटो शेयर की है। हालाकि अभी तक बदमाशों के बारे में कोई लीड नहीं मिली है।

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन की छुट्टी रद्द की गई

डीजीपी ने घटना के बाद एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को छुट्टी से वापस बुला लिया है। उन्हें फोन कर जयपुर आने के लिए कहा गया है। दिनेश एमएन को जानकारी मिलने पर सीआईडी की एक टीम को काम पर लगा दिया है। इधर जयपुर कमिश्नरेट पुलिस समेत, एटीएस, एसओजी और सीआईडी की टीम भी बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

बीकानेर और जयपुर जेल में चल रही पूछताछ

पुलिस के पास बदमाशों की फोटो के साथ आदतन अपराधियों से पूछताछ कर रही हैं। राजू ठेठ की हत्या करने वाले तीन बदमाशों से बीकानेर और एक बदमाश से जयपुर जेल में भी पुलिस इन शूटरों को लेकर पूछताछ कर रही है। जयपुर की एक टीम यूपी और हरियाणा की जेलों में बंद बदमाशों से पूछताछ में जुटी है। जिन्होंने पूर्व में राजस्थान में वारदात की है।

रोहित गोदारा के गुर्गों से की जा रही पूछताछ

पुलिस राजस्थान की अलग-अलग जेलों में बंद रोहित गोदारा के गुर्गों से भी पूछताछ कर रही हैं। पुलिस को यकीन है कि इन बदमाशों के बारे में जेल से कोई ना कोई सुराग जरूर मिलेगा। हत्या, फिरौती, धमकी, रंगदारी के लिए जेल गए बदमाशों से इन शूटरों को लेकर पूछताछ की जा रही है। जयपुर जेल में बंद जी क्लब पर फायरिंग करने वाले बॉक्स से भी पूछताछ जारी है। राजू ठेहट की हत्या में शामिल बदमाशों से भी पूछताछ की गई है। घटना के बाद गोगामेड़ी के घर के बाहर पुलिस तैनात की गई।


गोगामेड़ी का पुराना गनमैन था नवीन

अब तक की जांच में सामने आया कि नवीन शेखावत गोगामेड़ी का पुराना गनमैन था। नवीन को बदमाशों ने गोगामेड़ी से डील कराने पर अच्छा पैसा देने की बात की थी। नवीन डील कराने के लिए दोनों बदमाशों को लेकर गोगामेड़ी के आवास पर गया था। आवास पर जाने से पहले बदमाश नवीन के साथ गोगामेड़ी के वैशाली नगर स्थित फ्लैट पर गए। जहां गोगामेड़ी नहीं मिले तो ये बदमाश झोटवाड़ा स्थित एक दुकान पर गए। वहां से साफा खरीदा। इस साफे को लेकर ये तीनों श्याम नगर स्थित गोगामेडी के आवास पर पहुंचे।

इंटरनेट कॉलिंग का किया इस्तेमाल

बदमाशों ने नवीन से मिलने से पहले उस से पहले सभी बातचीत इंटरनेट कॉलिंग के जरिए की। क्योंकि बदमाश जानते थे कि पुलिस उनको पकड़ सकती है। पुलिस को नवीन के फोन कॉल से कोई बड़ी जानकारी नहीं मिल रही है।

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी कौन थे

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। इससे पहले लंबे समय तक राष्ट्रीय करणी सेना से जुड़े रहे थे। विवाद के बाद राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से अलग संगठन बना लिया था।

करणी सेना से अलग होकर बना था संगठन
साल 2006 में सबसे पहले करणी सेना बनी थी। बाद में लोकेंद्र सिंह कालवी ने अलग संगठन राजपूत करणी सेना बनाया था। साल 2012 में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को श्री राजपूत करणी सेना का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन बाद में कालवी और गोगामेड़ी में विवाद हो गया था। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने 2017 में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से अलग संगठन बना लिया था। श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना है। वहीं सुखदेव सिंह राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना नाम का संगठन संभाल रहे थे।

रोहित गोदारा कौन है

गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई की गैंग का गुर्गा है। इस पर पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। गोदारा 2022 में फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवाकर देश से बाहर भाग गया था। गोदारा विदेश जाने से पहले बीकानेर के लूणकरणसर में कपूरियासर में रहता था। चूरू के सरदारशहर में 2019 में भींवराज सारण की हत्या के मामले में भी मुख्य आरोपी था। गैंगस्टर राजू ठेहट के मर्डर की भी गोदारा ने जिम्मेदारी ली थी।