Voter Help App निर्वाचन आयोग ने लॉन्च किए 6 एप, वोटर्स के लिए बनेंगे मददगार, जानें कौन सा एप कैसे देगा जानकारी

Lok Sabha Chunav लोकसभा चुनाव की लहर पूरे देश में तेजी से चल रही है। ऐसे में कुछ ऐसे ऐप्स भी हैं जो चुनाव से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी शिकायत परमिशन और यहां तक की आपके नेताओं की जानकारी को आप तक डायरेक्ट पहुंचा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now


लोकसभा चुनाव आम 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में चुनावी दलों के साथ-साथ आम जनता की सहूलियत के लिए चुनाव आयोग ने कुछ ऐसे ऐप्स और पोर्टल पेश किए है, जो इसके लिए मददगार साबित होते हैं। इसमें cVIGIL App , KYC App , VHA और suvidha Portal शामिल है। हम आपको बताएंगे कि ये ऐप और पोर्टल किस तरह से मददगार होते हैं । आइये इनके बारे में जानते हैं।

Voter Slip Download वोटिंग के लिए अभी तक नहीं मिली मतदाता पर्ची तो न हों परेशान, अब घर बैठे मिनटों में डाउनलोड करें वोटर स्लिप

इसी सिलसिले में नोडल अधिकारी स्वीप प्रकोष्ठ एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने झुंझुनूं जिले के सभी पढ़े लिखे जागरूक मतदाताओं से अपील की है कि वो अपने परिवार को मोबाइल एप्लीकेशंस (ऐप) स्वीप प्रोग्राम के बारे में जानकारी नहीं होने पर उन्हें पूर्ण जानकारी दे कर, अधिक से अधिक मतदान करने के बारे में जागरूक करे।

Voter List 2024 लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार | वोटर लिस्ट में देखे अपना नाम

इस बार लोकसभा चुनाव में तकनीकी का उपयोग का ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं आमजन को जागरूक करने के लिए मोबाइल एप का सहारा भी लिया जा रहा है। इन ऐप के जरिए मतदाताओं को चुनाव संबंधी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त हो सकेंगी एवं चुनाव से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध होगी।

ये ऐप युवाओं के लिए कारगर साबित हो रहे है। चुनाव आयोग के 6 ऐप हैं जो लोकसभा चुनाव के दौरान यूज कर सकते हैं।

1.वोटर टर्न आउट ऐप-


इस ऐप के माध्यम से आमजन मतदान दिवस के दिन मतदाता प्रतिशत देख सकते हैं।

2.सुविधा कैंडिडेट ऐप-


यह ऐप उम्मीदवारों को उनके नामांकन और चुनाव प्रचार आदि से संबंधित चाही गई अनुमति की स्थिति की जांच करने की सुविधा देता है।

3.केवाईसी ऐप-


इसमें मतदाता अपने उम्मीदवार की सारी जानकारी प्राप्त कर सकता है। उम्मीदवार कितना पढ़ा-लिखा है या फिर उसके पास प्रॉपर्टी कितनी और उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी हासिल की जा सकती है।

इस ऐप में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम, पता संशोधन करने, नाम हटाने, वोटर आईडी को आधार से लिंक करने, मतदाता सूची में नाम खोजने, मतदान केन्द्र विवरण, ई-एपिक डाउनलोड करने की सुविधा हैं। इससे व्यक्ति अपनी वोटर आईडी घर बैठे प्राप्त कर सकता है। वोटर आईडी में संशोधन कर सकता है। इसमें दिए गए विकल्प के अनुसार आवेदन करना होगा।

4.सी-विजिल ऐप-


चुनाव के दिनों में आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन न हो इसके लिए चुनाव आयोग एक ऐप लॉन्च किया, जिसे cVIGIL कहा जाता है। इस ऐप का इस्तेमाल पहली बार मई 2019 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान किया गया था। जिसके बाद लगातार इस ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस ऐप की मदद से आप चुनाव से जुड़ी कोई भी शिकायत को चुनाव आयोग तक पहुंचा सकते हैं। ये ऐप अपने ने बहुत खास है, जिसमें कुछ घंटों में अपडेट देने का वादा किया जाता है। अगर आप कोई शिकायत दर्ज करते हैं तो आपको इस ऐप के साथ 100 मिनट के भीतर स्टेटस रिपोर्ट दिए जाने का वादा किया गया है।

5.सक्षम ऐप-


यह विशेष योग्यजन नागरिकों की सुविधा के लिए है। इसके माध्यम से दिव्यांग पंजीकरण और संशोधन करा सकते हैं। व्हील चेयर के लिए आवेदन, मतदाता सूची नाम खोजने, बूथ की जानकारी कर सकते हैं। इसके साथ ही दिव्यांग को घर बैठे वोट देने की सुविधा मिलेगी।

6. वोटर हेल्पलाइन एप-


VHA यानी वोटर हेल्पलाइन ऐप की बात करेंगे , जिसे चुनाव आयोग द्वारा 2019 शुरू किया गया था। इसको खासकर के वोटर की सुविधा के लिए लॉन्च किया गया था। ये ऐप एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है, जिसमें आपको चुनाव से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी मिल जाती है। इस ऐप की मदद से आप वोटिंग लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं और यह भी चेक कर सकते हैं कि आप वोट डालने के योग्य हैं या नहीं। इसके साथ ही ऐप की मदद से वोटर्स चुनाव सूची में अपना वोट रजिस्टर कर सकते हैं और जरूरी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स में सुधार कर सकते हैं। अगर आपको इलेक्टोरल रोल या फिर डिजिटल फोटो वोटर स्लिप डाउनलोड करना है तो भी यह ऐप मददगार है।

लोकसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल


लोकसभा चुनाव 2024 कुल 7 चरणों में पूरे होंगे। देश की कुल 543 सीटों पर बारी-बारी से 7 चरण में चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने बताया है कि लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से होगी। वहीं, सातवें चरण की वोटिंग एक जून को होगी। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को आएंगे।

कब होंगे लोकसभा चुनाव?


पहला चरण- 19 अप्रैल
दूसरा चरण- 26 अप्रैल
तीसरा चरण- 7 मई
चौथा चरण- 13 मई
पाचवां चरण – 20 मई
छठा चरण- 25 मई
सातवां चरण – 1 जून
नतीजे- 4 जून