तेज धमाके के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग
झुंझुनूं: सिंघाना में दो धमाकों के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटी जलकर हुई राख
चार्ज पर लगा रखी थी इलेक्ट्रिक स्कूटी को, घर के आउटसाइड चार्ज लगे होने की वजह से बड़ा हादसा टला
सिंघाना की इंद्रा कॉलोनी में देर रात लगी स्कूटी में आग

मालिक दारा सिंह ने बताया कि एक महीने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीद कर लेकर आया था। जिसको रात्रि को चार्ज पर लगाया, करीब 10 मिनट बाद ही दो तेज धमाके हुए और मौके पर जाकर देखा तो स्कूटी में आग लगी हुई थी।
कुछ समय में आग ने पूरी स्कूटी को जला दिया। दारा सिंह ने बताया कि स्कूटी घर के आउटसाइड की तरफ चार्ज लगा रखी थी उस समय घर में परिवार के सदस्य भी मौजूद थे अगर अंदर की तरफ स्कूटी चार्ज लग रही होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।