Bettiah Train Accident: 100 किमी/घंटा की स्पीड से चल रही सत्याग्रह एक्सप्रेस का इंजन 5 डिब्बे छोड़कर दौड़ा, फिर हुआ कुछ ऐसा
Bihar News: यह घटना बिहार के बेतिया में हुई है।सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन बृहस्पतिवार को एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ रही ट्रेन से अचानक पांच बोगियां अलग हो गईं और इंजन दौड़ता चला गया. यह घटना बिहार के बेतिया जिले में हुई है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि तेज रफ्तार में हुई इस घटना के चलते ट्रेन पलट सकती थी,
जिससे बड़ा हादसा हो सकता था और बहुत सारे लोगों की जान जा सकती थी. रेलवे अधिकारियों ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. यह जांच की जा रही है कि चलती ट्रेन से बोगियां अलग कैसे हो गईं.
इस दौरान करीब 15 मिनट तक ट्रेन रेल फाटक के समीप खड़ी रही। मामले को लेकर यात्रियों ने हंगामा भी किया। बताया जाता है कि बोगियों को कनेक्ट करने के लिए लगाए गए कपलिंग के अचानक टूट जाने के कारण यह हादसा हुआ।