घर-घर दस्तक देकर शत प्रतिशत कोविड वेक्सीनेशन करें सुनिश्चित Jhunjhunu News

घर-घर दस्तक देकर शत प्रतिशत कोविड वेक्सीनेशन करें सुनिश्चित -सीएमएचओ डॉ गुर्जर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सीएचए की समीक्षा बैठक बुलाकर दिए निर्देश लेकर

झुंझुनूं 30 नवम्बर। सीएमएचओ ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को घर-घर दस्तक देकर शत प्रतिशत कोविड वेक्सीनेशन पूर्ण करने के दिए हैं। मंगलवार को यूपीएचसी गांधी चौक में झुन्झुनू अर्बन क्षेत्र के कोविड हैल्थ सहायकों की बैठक बुलाकर उन्हें शत प्रतिशत कोविड वेक्सिनैशन कवरेज करने के निर्देश दिए। डॉ गुर्जर ने निर्देशित किया कि सभी वार्डो में प्रति वार्ड दो दो कोविड सहायक लगे हुए हैं जिनको वार्ड के प्रत्येक घर पर दस्तक देकर कोविड वेक्सीनेशन पूर्ण करना है। घर घर दस्तक के समय चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए भी प्रेरित करना है। साथ ही मौसमी बीमारियों के बचाव के3 उपायों के बारे में भी लोगो को घर घर जाकर वेक्सिनैशन के साथ जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि किसी भी कोविड सहायक के वार्ड में वेक्सिनैशन में पेंडेंसी नही रहनी चाहिए। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ करना है इसमे किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दास्त नहीं कि जायेगी। इस अवसर पर यूपीएम सियाराम पूनिया, यूपीएचसी के डॉ विनेश झाझड़िया, पीएचएम प्रियंका गुर्जर भी मौजूद रहे।

जिले में मंगलवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में 2691 को मिला निःशुल्क परामर्श व उपचार

झुंझुनूं 30 नवम्बर। जिले में मंगलवार को आयोजित विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों में 2691 लोगों को निःशुल्क परामर्श और उपचार मिला। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर हो रहे स्वास्थ्य शिविरों में मंगलवार को 2691 लोगों ने लाभ उठाया जिसमें अरडावता में 356, खिंवासर में 421, भावठंडी में 362, कोलसिया 253, मलसीसर 452, भड़ोन्दा कला में 406, देवलवास 240, लॉयल में 201 मरीजों ने शिविरों का लाभ लिया। सीएमएचओ ने बताया कि बुधवार को भी ग्राम पंचायत खांदवा, सुल्ताना, अजाड़ी कला, कांकरिया, जबासर, ढिगाल, लाखू और टिटनवाड़ में शिविर आयोजित किये जायेंगे।

देवलावास की शांति देवी को स्वास्थ्य शिविर में मिला बीपी सुगर का उपचार

झुन्झुनू । मंगलवार 30 नवम्बर को ग्राम पंचायत देवलावास में आयोजित चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर में गांव की 63 वर्षिय शांति देवी का बीपी सुगर का उपचार शुरू हुआ। शांति देवी काफी दिनों से शारीरिक पीड़ा में थी लेकिन वो डॉक्टर के पास नही जा पायी। मंगलवार को ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविर दिखाने पहुंची तो जांच करने पर पता चला कि शांति देवी की ब्लड शुगर 340 और बीपी 170/40 मिला जिसके बाद शांति देवी का उपचार शुरू किया गया। शिविर में डॉ महेंद्र नेहरा ने शांति देवी को निःशुल्क परामर्श जांच कर उपचार दिया। साथ ही नियमित व्यायाम और खानपान का भी विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। जिसके बाद शांति देवी ने सरकार का आभार जताया।

भावठड़ी के जगदीश प्रसाद को मिला स्वास्थ्य शिविर में मिला चर्म रोग का उपचार

झुन्झुनू। मंगलवार को ग्राम पंचायत भावठड़ी में आयोजित चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर में दो साल से चर्म रोग से परेशान 65 वर्षिय जगदीश प्रसाद को स्वास्थ्य लाभ मिला। शिविर में डॉ विकाश बेनीवाल ने ई-संजीवनी के माध्यम से कन्सटेंसी कर जगदीश प्रसाद को उपचार दिया। डॉ बेनीवाल ने बताया कि जगदीश की बीपी सुगर की भी जांच की गई जो नॉर्मल पायी गई। चर्म रोग की दवा दी गई।