Jhunjhunu News : युवक के साथ मारपीट की घटना

Jhunjhunu News : युवक के साथ मारपीट की घटना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं शहर के इंडाली फाटक के पास की घटना, घायल युवक बताया जा रहा चिड़ावा के पास खुड़िया निवासी, मौके पर पहुंची झुंझुनूं कोतवाली पुलिस

प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के सूर्य विहार में इंडाली रेलवे फाटक के नजदीक रहने वाला दीपक पुत्र राजवीर खड़ा था। इसी दौरान बिना नंबरी बोलेरो में आए बदमाशों ने दीपक पर लाठियों और सरियों से हमला कर दिया। दीपक ने बचने के लिए एक मकान में घुसने की कोशिश की। मगर पीछा कर रहे बदमाशों ने उस पर सरियों ओर लाठियों से ताबड़तोड़ हमला किया। स्थानीय लोगों के शोर शराबा करने पर बदमाश भाग गए।

पुलिस अपनी गाड़ी से ही घायल को लेकर पहुंची बीडीके अस्पताल, बार-बार फोन के बाद नहीं पहुंची मौके पर एंबुलेंस

सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने अपनी गाड़ी में ले जाकर दीपक को बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया हैं। युवक पर हमले की सूचना के बाद कोतवाल राममनोहर बीडीके अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

दीपक के बाए पैर में चोट आई है। उसका बीडीके अस्पताल में उपचार चल रहा है। कोतवाल राममनोहर ने बताया कि घायल दीपक ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही हैं। पुलिस वारदात के पीछे आपसी रंजिश मानकर चल रही है।

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

👇



*1* प्रधानमंत्री ने 51 हजार युवाओं को जॉइनिंग लेटर सौंपे, 10 महीने में 5 लाख लोगों को नौकरी मिली; बोले- भारत जल्द टॉप-3 अर्थव्यवस्था में शामिल होगा

*2* पहले की सरकारों का नहीं था ISRO पर भरोसा: पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन,नंबी नारायण पर जासूसी का आरोप लगा था, जिस वजह से उन्हें लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी और अपनी बेगुनाही साबित की. बाद में उन्हें पद्म भूषण सम्मान मिला

*3* 30 अगस्त को निकलेगा सबसे चमकीला और बड़ा चांद, चंद्रयान-3 भी बनेगा गवाह,ब्लू मून 2 या 3 साल में दिखाई देता है. अंतरिक्ष में कुछ खगोलीय घटनाओं के कारण ब्लू मून होता है

*4* नूंह में प्रशासन ने वीएचपी के 40 लोगों को नलहड़ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने की अनुमति दे दी है. वीएचपी का कहना है कि शांतिपूर्ण तरीके से शोभायात्रा में शामिल होंगे.

*5* भारत ने G20 को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.., दिल्ली आ रहीं बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना, PM मोदी के साथ होगी द्विपक्षीय बैठक.

*6* सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। अब उन्होंने हिंदू धर्म को लेकर एक और विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म एक धोखा है। ये दलितों-पिछड़ों के खिलाफ एक साजिश है

*7* बेंगलुरु-दिल्ली विस्तारा फ्लाइट में बीच हवा में रुकी दो साल के बच्चे की सांस… एम्स के डॉक्टरों ने बचाई जान,जब कहा जाता है कि धरती पर डॉक्टर भगवान का रूप है तो वह यूं ही नहीं कह दिया जाता है. हमारे सामने आमतौर पर कोई ना कोई ऐसा वाकया आता है जो यह साबित कर देता है कि क्यों डॉक्टरी सबसे नोबेल पेशा माना जाता है

*8* गणेश चतुर्थी पर जियो एयर फाइबर लॉन्च होगा, बिना तार के 5G ब्रॉडबैंड मिलेगा, रिलायंस की 46वीं AGM में मुकेश अंबानी का ऐलान

*9* रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं एजीएम शुरू, मुकेश अंबानी बोले- नया भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ है, भारत को रोका नहीं जा सकता

*10* कोटा की कोचिंग में 2 महीने तक टेस्ट पर बैन, कल 4 घंटे में 2 स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया था; 8 महीने में 24 ने जान दी

*11* काशी विश्वनाथ में भक्तों की 4 किमी. लंबी लाइन,आखिरी सोमवार में साढ़े 4 लाख ने दर्शन किए, 80 लाख के फूल बिके; पूरे सावन में 1.5 करोड़ भक्त पहुंचे

*12* कर्नाटक में टमाटर हुए 20 रुपए किलो, आपूर्ति में सुधार होने से कम हुई कीमत

*13* बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद