लॉरेंस विश्नोई के नाम से मांगी 20 लाख की फिरौती
सुलताना गांव के युवक के पास आया अज्ञात का फोन, बोला-मैं लॉरेंस विश्नोई का आदमी, 20 लाख रूपए देने पड़ेंगे, तीन दिन में 20 लाख रुपए देने की रखी डिमांड
फिरौती की मांग से डरे हुए युवक ने सुलताना थाने में लिखित में शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई है. जिस मोबाइल नंबर से फोन आया था, उसकी जांच में पुलिस जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, सुलताना कस्बे में ज्वैलरी मेकिंग का काम करने वाले राकेश सोनी के पास देर शाम को अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले युवक ने खुद को लॉरेंस विश्नोई का आदमी बताया और कहा कि वह हरियाणा से बोल रहा है. उसने राकेश सोनी से 20 लाख रुपये की मांगे और यह राशि तीन दिन में देने की बात कही.
नौसिखिया लग रहा फिरौती मांगने वाला
घबराए हुए युवक ने एक बार आरोपी से यह भी कहा कि रॉन्ग नंबर लग गए है लेकिन बाद में भी आरोपी पैसे मांगने लगा तो उसने फोन कट कर दिया.
हालांकि जो आरोपी लॉरेंस विश्नोई का नाम लेकर फिरौती मांग रहा है, उसके लहजे से वह कोई नौसिखिया से लग रहा है लेकिन कॉल के बाद से राकेश सोनी काफी डरा और सहमा हुआ है. पुलिस भी मामले में गंभीरता दिखाते हुए मोबाइल नंबर और कॉल करने वालों को ढूंढने में लग गई है.
गत रात्रि सुल्ताना गांव के ज्वेलरी व्यवसायी राकेश सोनी को लॉरेंस बिश्नोई के आदमी बता कर 20 लाख रुपये की डिमांड करने के मामले में झुनझुनू पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी सूरज पुत्र नारायण सोनी उम्र 23 साल निवासी वार्ड नं 12 सीकर को किया सीकर से दसतयाब , सुलताना पुलिस कर रही है पूछताछ ।