Jhunjhunu News टोल बूथ पर मारपीट एवं तोड़फोड़ का वीडियो वायरल,4 आरोपी गिरफ्तार

टोल बूथ पर मारपीट कर दभंगाई दिखाने वाले चार आरोपियों को हथकड़ शराब सहित किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 12.01.2023 को जरिये दुरभाष सूचना मिली कि आज सुबह टोल बूथ पुरा की ढाणी पर बदमाशी करने वाले शक्स तथा टाटा हैररियर रंग काला नम्बर HR 60L6933 गाड़ी वालो ने दादिया टोल पर भी मारपीट व बदमाशी कर भागे हैं जो गाड़ी घोडिवारा से आगे आ गई हैं।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:- घटना की गंभीरता को देखते हुए वाहन पकड़ने के लिये डीओ ड्यूटी में लगे जाप्ता को पूरा की ढाणी टोल पर नाकाबन्दी कर उक्त वाहन को रोकने के निर्देश दिये गये तथा मन थानाधिकारी मय श्री मोहन सिंह क्युआरटी मय वाहन प्राईवेट के तथा थाना हाजा से जाप्ता को तलब कर थाने के सामने नाकाबन्दी के निर्देश दिये गये तथा मन थानाधिकारी मय जाप्ता मय प्राईवेट वाहन बोलेरो के उक्त वांछित वाहन को रोकने के लिये रवाना पुरा की ढाणी हुआ इसी दौरान जरिये मोबाईल ईतला मिली कि उक्त वाहन पूरा की ढाणी टोल से नाकाबन्दी को तोड़ते हुये तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाते हुये झुन्झुनूं की तरफ आ रहे हैं तथा नाकाबन्दी में लगा जाप्ता उक्त वाहन का पिछा कर रहा हैं इस पर मन थानाधिकारी मय उपरोक्त जाप्ता के डीटीओ ऑफिस के सामने पहुंचा तो सामने से उक्त वाहन आता हुआ दिखाई दिया तो हमराह प्राईवेट वाहन बोलेरो को रोड़ पर तिरछा खड़ा कर मन थानाधिकारी मय जाप्ता ने वाहन को रोकने के प्रयास किया तो उक्त वाहन को चालक तेज गति से चलाता हुआ लाया तथा पुलिस जाप्ता को देख कर उक्त वाहन के चालक ने वाहन को डिवाईडर पर चढ़ाते हुये रोग साईड से झुन्झुनू की ओर भगा कर ले गये इतने में ही पिछे से वाहन सरकारी मय जाप्ता भी आ गया दोनों वाहनो ने उक्त वाहन का पिछा किया तो उक्त वाहन चालक आगे थाना के सामने नाकाबन्दी देखकर वापस घुमा कर न्यु हाऊसिंग बोर्ड की तरफ भाग गये इस पर उक्त वाहन का पिछा कर न्यु हाऊसिंग बोर्ड पहुंचे जहा उक्त वाहन चालक ने अपने आप को घिरा हुआ पाकर वाहन को छोड़ कर वाहन में सवार चारो आरोपी न्यु हाऊसिंग बोर्ड में इधर उधर भाग कर दिवार फांदते हुये छतो पर गिरते पड़ते भागने लगे जिनका मन थानाधिकारी मय समस्त जाप्ता ने पिछा किया तथा लगातार उक्त चारो शक्स छतो पर कुदते गिरते पड़ते हुये तथा दिवार फांदते हुये भागते रहे जिनको हमराह जाप्ता की मदद से अलग अलग छतो से पकड़ कर उनके वाहन के पास लाकर वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन में अवैध हथकड़ शराब मिली जिसको जरिये फर्द जप्त किया गया व चारो मुल्जिमानो को जुर्म धारा 279,336,186 भादस व 16 / 54.54 डी राज. आब अधि में गिरफतार किया जाकर पुलिस थाना कोतवाली में प्रकरण दर्ज करवाया गया।