कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर पलटी कार, 3 की मौत। नेछवा थाना इलाके में कोहरे के कारण हुआ सड़क हादसा
नेछवा कुमास जागीर गांव के पास अनियंत्रित होकर कार पलटी, कार में सवार 3 जनों की हुई मौत,चार जने हुए गम्भीर घायल, घायलों को सीकर किया रैफर।
कोहरे के बीच में अचानक सड़क पर गाय आ गई। गाय को बचाने के चक्कर कार चालक कार से संतुलन खो बैठा और कार कई बेकाबू होकर पलट गई। पुलिस ने बताया कि कार में दो साल के बच्चे समेत सात लोग थे। सभी झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी के रहने वाले थे।
मासूम सहित 3 लोगों की गई जान, 4 गंभीर घायल हुए पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद कार लॉक हो गई। कार के शीशे फोड़कर सभी को बाहर निकाला जा सका।