जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट:मारपीट का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल
Breaking News झुंझुनूं के हीरवा रोड़ गुर्जरों की ढ़ाणी में जमीनी विवाद (land dispute) को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़ा खेत में रास्ता निकालने को लेकर हुआ। जिसके बाद एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष पर कुल्हाड़ी, लाठी डंडों से हमला कर दिया गया।
दोनों पक्षों में काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इससे पहले भी दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद पुलिस की ओर से एक पक्ष के कुछ लोगों को पाबंद किया गया था।
इस घटना में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को झुंझुनूं को बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहा एक महिला की हालात गंभीर बनी हुई है।