हैलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग बनी ग्रामीणों में कौतूहल का विषय

बुहाना उपखंड के सोहली गांव में हैलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग बनी ग्रामीणों में कौतूहल का विषय

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं जिले के बुहाना के सोहली गांव के खेतों में हैलीकाप्टर की लैंडिंग,खराब मौसम के कारण हैलीकाप्टर की लैंडिंग सबको हुई हैरानी, बच्चों के लिए बना कौतूहल

शुरूआती सर्दी के कारण सुबह – सुबह छाया रहा कोहरा

पचेरी कलां थानाधिकारी बनवारीलाल पहुंचे मौके पर

बुहाना उपखंड के सोहली गांव में सुबह अचानक हैलीकॉप्टर चक्कर लगाता रहा। यह बच्चों के लिए जहां कौतुहल का विषय बना रहा तो बड़े किसी अनहोनी की आशंका से ग्रसित रहे। एक-दूसरे से हेलीकाप्टर के बारे में जानकारी करने लगे कि क्या इस बारे में उन्हें कुछ पता है। हालांकि, कुछ देर बाद ही यह हेलीकाप्टर सोहली पहाड़ी के पास एक खेत में लैंड कर गया। पता चला खराब मौसम के कारण आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है।

यह हैलिकाप्टर हिमालयन हेली सर्विस प्रा लि. का निजी था। जो चंडीगढ़ से जयपूर जा रहा था। इसमें एक पायलट सहित इंजीनियर सवार थे।