पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या की साजिश रचने में शामिल दो गिरफ्तार

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या की साजिश रचने में शामिल पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुनील कुमार व सरंपच प्रतिनिधि कृष्ण कुमार गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

घटना विवरण:- दिनांक 10.09.2022 को परिवादी श्री महेन्द्रसिंह द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई की दिनांक 0909. 22 को सायं 8 बजे के करीब मेरे पुत्र पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया ( Rakesh Jhajharia Case) निवासी भडौन्दा खुर्द थाना बगड की आरोपीगण दिनेश मालसरिया, अरविन्द गब्बर, प्रदीप मांगवा, देशबन्धु, रवि बलौदा, विश्वबन्धु अजीत बाबा, उमेश, सोनू, इमरान, मन्जीत झाझडिया, रमेश कुमार, कुलदीप व एक अन्य द्वारा काटली नदी रोही भडौन्दा खुर्द जाने वाले ग्रेवल रस्ते पर बोलेरो कैम्परो से टक्कर मारकर राकेश को नीचे उतारकर सरिये पाईप व लाठियों से गम्भीर रूप से मारपीट की। जिसको बाद में अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अन्वेषण प्रारम्भ किया गया।

गठित टीम द्वारा कारवाई – प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये गठित टीम द्वारा प्रकरण का विस्तृत अनुसंधान किया गया तो सामने आया कि राकेश झाझड़िया हत्या काण्ड में सुनिल कुमार व कृष्ण कुमार की सक्रिय भूमिका रही तथा घटना के दिन कृष्ण कुमार व सुनिल कुमार ने राकेश झाझड़िया की रैकी कर कई बार उसकी उपस्थित की सूचना हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपीयों को दी गई। जिससे आरोपी राकेश की हत्या करने के मकसद में कामयाब हो सके। सुनिल कुमार वर्तमान में झुंझुनू पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि है तथा कृष्ण कुमार भन्दा खुर्द के सरपंच प्रतिनिधि है। गिरफ्तार आरोपियों से घटना के संबंध में विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपीः

  1. सुनिल कुमार पुत्र श्री जोधाराम जाति जाट उम्र 36 साल निवासी भन्दा खुर्द जिला झुंझुनू।
  2. कृष्ण कुमार पुत्र श्री सुरेन्द्र कुमार जाति जाट उम्र 37 साल निवासी नन्दा खुर्द जिला झुंझुनू।

Jhunjhunu News WhatsApp Group Link https://chat.whatsapp.com/FXGoGLo2OTH4TuAKB65Ym7