Video News मृतक डॉक्टर के खाते में सेंध लगाकर करीब 5 लाख रुपये निकाले

पिलानी: मृतक डॉक्टर के खाते में सेंध

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

एटीएम से लगाई सेंध निकाले 5 लाख 25 हज़ार रुपये, दुकान पर काम करने वाले पर युवक पर आरोप, डॉ. सुनीता का 1 माह पूर्व 29/9/2022 को हो गया था देहांत

डॉ. सुनीता पिलानी में पतंजलि आरोग्य केंद्र चलाती थी जहां पर संजय नायक पुत्र श्यामलाल नायक नौकरी करता था मैं जब कल दिनांक 03/11/22 को Uco Bank शाखा पिलानी बहन के खाते को update एवं आगे की कार्यवाही करने गया. वहाँ पर जाकर पता चला कि संजय नामकने मेरी बहन का Atm card चोरी करके दिनांक 22.9.22 से 10.10.22 तक रु. 525,000/- खाते से निकाल लिए हैं। उसने मुझे धमकी दी कि थाने में कार्यवाही की तो अंजाम बुरा होगा ।