क्रिकेट सटोरियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, फार्म हाउस पर की कार्रवाई, क्रिकेट पर सट्टा खिलाते 2 लोगों को किया गिरफ्तार, आरोपियों का एक साथी मौके से फरार
- मैचों पर सटटेबाजों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान श्री कल्याण सिंह एएसआई प्रभारी डीएसटी को मुखबीर खास से मिली जानकारी के आधार पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, झुन्झुनू से कार्यवाही हेतु सर्च वारण्ट जारी करवाया जाकर डीएसटी प्रभारी मय डीएसटी टीम से प्राप्त सुचना पर मन आईसी / थानाधिकारी मय जाप्ता के रवाना हो घरडु चौराहा सूरजगढ़ पहुँचे डीएसटी टीम के साथ श्री दीपचन्द जाति जाट निवासी घर की ढाणी के फार्म हाउस पर पहुचें जहां पर दीपचंद के फार्म हाउस मे बने मकान के अंदर तीन व्यक्ति बैठे हुये मिले। जिनमे से एक व्यक्ति बावर्दी पुलिस जाप्ते को देखकर भागने मे सफल हो गया। युवकों से नाम पता पुछा तो अपना नाम बालमुकुन्द उर्फ अनिल मावण्डिया पुत्र श्री गुलझारीलाल जाति माली उम्र 32 साल निवासी मावण्डिया की ढाणी थाना चिड़ावा, विनोद कुमार उर्फ गणेश सैनी पुत्र मोहनलाल सैनी जाति माली उम्र 29 साल निवासी मावण्डिया की ढाणी थाना चिड़ावा होने बताया उक्त दोनो युवकों से भागने वाले व्यक्ति के बारे मे पुछा तो भागने वाले शक्स का नाम पवन सैनी पुत्र श्री ओमप्रकाश जाति माली उम्र 32 साल निवासी मावण्डिया की ढाणी का होना बताया।
- मौके पर एक लेपटोप एचपी कम्पनी मय चार्जर तथा एक सफेद रंग की पेटी जिसमे 15 मोबाईल फोन नोकिया कंपनी के तीन मोबाईल फोन एक चार्जर, एक बिजली बोर्ड रखे हुये लेपटोप में खाईवाली का 723000 रुपये का हिसाब लिखा हुआ व सामने लगी एक एलईडी सैमसंग कंपनी व एक टाटा स्काई का जिसने पाकिस्तान व न्युजीलैण्ड का वर्ल्ड कप 20-20 क्रिकेट मैच चल रहा था।
- उक्त व्यक्तियों को क्रिकेट मैच पर सट्टे की खाईवाली बाबत लाईसेन्स का पुछा तो नही होना बताया जिस पर उक्त शक्सान का कृत्य जुर्म धारा 3/4 आरपीजीओ के तहत दण्डनीय होने से उक्त सट्टा आश्याय सामग्री व सट्टे के हिसाब किताब को जप्त किया जाकर उक्त शक्सान को गिरफतार किया जाकर सट्टे की खाईवाली करने वाले व सन्तिप्त अन्य व्यक्तियों के सम्बन्ध में गहन जांच जारी है।