LPG गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आगः जयपुर-अजमेर हाईवे पर ट्रेलर ने मारी टक्कर, लगातार हो रहे धमाके, 7 गाड़ियां आई चपेट में

LPG Gas Cylinder से भरे ट्रक में लगी आगः जयपुर-अजमेर हाईवे पर ट्रेलर ने मारी टक्कर 7 गाड़ियां आई चपेट में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसे ने सबको दहला दिया। जयपुर ग्रामीण के मोजमाबाद थाना क्षेत्र में जयपुर-अजमेर हाईवे पर एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई, जिससे घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।

हादसा इतना भयावह था कि ट्रक में भरे करीब 200 सिलेंडर एक के बाद एक धमाके के साथ फट गए। ढाबे पर लगे टिन शेड-शटर तक उड़ गए, पहले केबिन में लगी आग, फिर भभक उठे सिलेंडर, कैमिकल से भरे टैंकर में पानी का छिड़काव किया गया।

हादसा कैसे हुआ

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जयपुर-अजमेर हाईवे पर एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक को पीछे से एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक में तुरंत आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में पूरे ट्रक ने आग की लपटें पकड़ लीं और एक-एक कर सिलेंडर फटने लगे। धमाकों से आस-पास का इलाका थर्रा उठा, और 10 किलोमीटर दूर तक आग की लपटें और धमाके सुनाई देने लगे।

आग की चपेट में आई सात गाड़ियां

हादसे में केवल गैस ट्रक ही नहीं, बल्कि आस-पास से गुजर रही सात अन्य गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं। आग इतनी तेजी से फैली कि कई वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

राहत और बचाव अभियान

घटना की सूचना मिलते ही दूदू, बगरू और किशनगढ़ से फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। पुलिस ने तत्काल ट्रैफिक रोक दिया और हाईवे पर दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी। हादसे के चलते करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस को ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा ताकि राहत कार्य में बाधा न आए।

जांच और अस्पताल में स्थिति

हादसे में मारे गए एक व्यक्ति का शव बुरी तरह झुलस चुका था, जिसे एसएमएस अस्पताल लाया गया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. मृणाल जोशी ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और पहचान के लिए DNA जांच कराई जाएगी। इस बीच, एफएसएल की टीम को भी घटनास्थल और अस्पताल दोनों जगह जांच के लिए बुलाया गया है।