Train Accident मालगाड़ी के 36 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात ठप
सीकर: सीकर के श्रीमाधोपुर इलाके में न्यू रेलवे स्टेशन के पास फुलेरा से रेवाड़ी जा रही मालगाड़ी के 36 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए, जिससे दिल्ली-मुंबई डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पूरी तरह बंद हो गया। रेलवे ट्रैक पर यातायात ठप है, और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, पुलिस और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची।
उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) के जयपुर मंडल रेल प्रबंधक (DRM) रवि जैन ने बताया कि यह घटना सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक बी केबिन क्षेत्र में हुई. यह ट्रैक मुंबई से दिल्ली को जोड़ता है. यहां मालगाड़ी को मेन लाइन से लूप लाइन पर लेते समय अचानक एक डिब्बा पटरी से उतर गया, जिससे पीछे के लगभग 36 डिब्बे एक के बाद एक डिरेल हो गए. घटना की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के क्षेत्रों में लोगों की नींद खुल गई और देखते ही देखते रेलवे ट्रैक के पास भारी भीड़ जमा हो गई.
यातायात पूरी तरह बाधित :
इस हादसे के चलते रींगस-श्रीमाधोपुर कॉरिडोर पर रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है. कई ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है और कुछ को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट किया गया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक से मलबा हटाने में कुछ घंटे लग सकते हैं, जिसके बाद मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा.
स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है और हालात पर नजर बनाए हुए है. फिलहाल रेलवे की ओर से यात्रियों और नागरिकों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें. हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.
