Fire News रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

रुई के गोदाम में लगी भीषण आग: करीबन 7 लाख रुपये का नुकसान

चूरू शहर के दादाबाड़ी के सामने दीपावली की रात रूई के गोदाम में भीषण (Fire in Cotton Godown)आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखा करीब 7 लाख रुपए का माल जलकर खाक हो गया। आग की वजह से आसपास की दुकानों को भी खाली करना पड़ा। आग लगने की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस थाने के एसआई रमेश कुमार पन्नू और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

गोदाम मालिक अनवर ने बताया कि सोमवार रात करीब 2 बजे रूई के गोदाम में अपनी बाइक खड़ी करके गया था। कुछ ही देर बाद पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी कि उसके गोदाम में आग लग गई। आग से गोदाम में रखी करीब 7 लाख रुपए से अधिक की रूई, नए गद्दे और बाइक जलकर खाक हो गई