Fire in Delhi Darbhanga Express: नई द‍िल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, चपेट में कई बोग‍ियां

दरभंगा एक्सप्रेस की बोगी में भीषण आग: आग की चपेट में आने से 8 लोग झुलसे
गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

घटनास्थल पर प्रशासनिक अधिकारी मौजूद
कानपुर की ओर जा रही थी दरभंगा एक्सप्रेस, गार्ड के पास वाले कोच में लगी भीषण आग

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन स्पेशल की तीन बोगियों में आग लगने का मामला सामने आया है। इटावा के सराय रोपड़ स्टेशन के पास क्लोन स्पेशल में भीषण आग लग गई। सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की एस-1 बोगी आग में लगी।

आग को लगता देखकर सवार यात्री बोगी से कूद कर बाहर निकले। पर्वों के कारण इस समय ट्रेन में भारी भीड़ दिख रही है। स्लीपर बोगी में सबसे अधिक भीड़ दिख रही है। ऐसे में आग की घटना ने बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। रेल के डिब्बे में भयानक आग की तस्वीर सामने आ रही हैं।

आग ने ट्रेन की कई बगियां को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के कारणों का पता अब तक नहीं लग पाया है। आग लगने की घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड टीम को दी गई। दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच कर बोगी में लगी आग को बुझाने के प्रयास में जुट गई है। वहीं, रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

City Physiotherapy Jhunjhunu

क्लोन स्पेशल ट्रेन करीब दोपहर 12:30 बजे नई दिल्ली से खुली थी। शाम 5 से 5:30 बजे के बीच सराय भूपत स्टेशन के पास गुजर रही थी। इसी दौरान एस-1 बोगी में धुआं निकलता दिखा। इसे देखते ही गार्ड ने ट्रेन को रोकने का सिग्नल दिया। यात्रियों को बोगी से उतारा गया। यात्रियों को उतरते ही बोगी में आग फैलने लगी। छठ को लेकर क्लोन स्पेशल चलाया जा रहा है। इसको लेकर रेलवे की ओर से जानकारी जारी की गई है।

16 ट्रेनें हुईं प्रभावित


रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, हावड़ा-दिल्ली मार्ग पर ओएचई बंद कर दी गई है। इस रूट पर ट्रेनों का संचालन फिलहा के लिए रोक दिया गया है। 16 ट्रेनें इस घटना की वजह से प्रभावित हुई हैं। आग क्यों लगी इसकी जांच की जा रही है