
रोडवेज डिपो के पास ट्रांसफार्मर में लगी आग:आसपास के इलाके में मचा हड़कंप

झुंझुनूं में रोडवेज डिपो के पास धनवंतरी अस्पताल के सामने लगे ट्रांसफार्मर में आग लग गई।
आग की लपटें निकलने लगी। इससे आसपास के इलाके में डर का माहौल हो गया। सूचना पर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

सूचना देने के बाद भी बिजली निगम की ओर से बिजली नहीं काटी गई, फायर ब्रिगेड को आधे घंटे बिजली कटने का इंतजार रहा। इससे आग बुझाने में काफी वक्त लगा।