शुद्ध के लिए युद्ध अभियान
सीएमएचओ ने फ़ूड सेफ्टी टीम को लेकर पहुंचे कमल इंडस्ट्रीज तेल मील और रूपाणा धाम के गोदाम, दोनों स्थानों से लिये सैम्पल
झुंझुनूं 13 जून। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में सोमवार को सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर अपनी फ़ूड सेफ्टी टीम को लेकर रीको इंडस्ट्रीज एरिया में निरीक्षण को पहुंचे जहाँ से दो फर्मो से सरसो तेल और मेंगो फ्रूटी के सेंपल लेकर जांच के लिए भिजवाये।
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिला मुख्यालय के रीको औधोगिक क्षेत्र में सेम्पलिंग की कार्यवाही करने के लिए रूपाणा धाम नामक गोदाम में पहुंच कर गोदाम का निरीक्षण किया इसके बाद श्याम ट्रेडिंग कम्पनी से मैंगो फ्रूटी का सैम्पल लिया। इसके बाद सीएमएचओ डॉ गुर्जर रीको स्थित तेल मील कमल इंडस्ट्रीज पहुंचे जहां पर सरसों तेल निकालने के कारखाने का निरीक्षण कर यहां से सरसों तेल का सैम्पल लिया। सीएमएचओ के निर्देशन में सेम्पलिंग की कार्यवाही फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर जयसिंह यादव ने सम्पादित की । इस अवसर पर जिला आईईसी समन्वयक डॉ महेश कड़वासरा और पुलिस की टीम भी साथ में मौजूद रहे।
खाद्य पदार्थों में मिलावट और नशीली दवाओं के रोकथाम में जन सहभागिता जरूरी-सीएमएचओ डॉ गुर्जर
सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि कोई भी अभियान बिना जन सहभागिता के पूर्ण रूप से सफल नही हो सकता इसलिए ‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’ में भी जन सहभागिता जरूरी है। उन्होंने सभी जिले वासियो से अपील करते हुए कहा कि जहां भी खाद्य पदार्थों, पेय पदार्थों में मिलावट की जानकारी मिले तो आप हमें 01592232415 पर कॉल कर सूचना दे सूचना देने वाले कि पहचान गोपनीय रखी जायेगी और मिलावट खोरो और नशीली व अवैध दवा बेचने वालों पर कार्यवाही की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिये। ताकि जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ नही हो सके।