विश्व रक्तदाता दिवस पर बीडीके अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया

विश्व रक्तदाता दिवस पर बीडीके अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया

पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। तथा स्वैच्छिक रक्त दाताओं को शपथ दिलाई गई।
वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि एनएफएचएस-5 के सर्वे अनुसार लगभग आधी से ज्यादा आबादी अनिमियां से ग्रसित है। 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में अनिमियां 60.3% से 71% होने एवं 15-49 वर्ष की महिलाओं में 46% से 54% होने पर रक्त की कमीं हेतु प्रारंभिक स्तर से स्क्रीनिंग की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

डॉ बाजिया ने बताया कि सामान्यतः अस्पताल में गंभीर अनिमियां, थैलेसीमिया, गर्भवती महिलाओं,ट्राॅमा पीड़ितों, आपरेशन वाले रोगीयों को रक्त की आवश्यकता रहती है।
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ राहुल सोनी के अनुसार नियमित रक्तदाताओं एवं विभिन्न शिविरों से प्राप्त रक्त, अस्पताल के रोगीयों को जीवनरक्षक दवा की तरह काम आता है। जनप्रतिनिधियों एवं आमजन द्वारा जन्मदिन के अवसर पर जीवनदायिनी रक्त का दान, आमजन के लिए जीवनरक्षक साबित हो रहा है।तथा अन्य आमजन को प्रेरणा भी प्रदान कर रहा है।

बीडीके अस्पताल में शिविरों हेतु रक्त संग्रहण की सुप्रशिक्षित टीम समयानुसार उपलब्ध रहती है।तथा शिविरों से मिला ब्लड, बीडीके अस्पताल में जरूरतमंद रोगीयों के काम आता है।
डॉ जितेन्द्र भाम्बू के अनुसार नवीनतम गाइडलाइंस अनुसार पूर्ण रक्त लगाने की बजाय रक्त के घटकों को आवश्यकतानुसार लगाना ज़्यादा सुरक्षित एवं बेहतर माना गया है। पीएमओ डॉ बाजिया ने विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया तथा परविन्द्र,कय्युम समेत 21 आमजन द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। ईस मौके पर डॉ जितेन्द्र भाम्बू, डॉ राहुल सोनी, डॉ सिद्धार्थ शर्मा,श्याम सुंदर शर्मा,सरिता, संदीप पूनियां,सोनू पचार,अजीत राव आदि उपस्थित रहे।