चलती कार में लगी आग, 2 झुलसे:कार से कूदकर बचाई जान

चलती कार में अचानक आग लगने के कारण दो युवक झुलस गये। दोनों युवकों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सीकर के पाटन थाना इलाके के नजदीक सोहनपुरा गाव में चलती गाड़ी ने अचानक आग पकड़ ली। आग के कारण कार में सवार युवक कुछ समझ नहीं पाए। उन्होंने कार से कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन इस दौरान एक युवक झुलस गया तो दूसरा युवक भी आग की चपेट में आ गया। आग की लपटें देख मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने युवकों का लपटों में घिरी कार से दूर निकाला और उन्हें पाटन सीएचएसी भिजवाया।

दोनों युवकों को जयपुर रैफर किया
सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया। पाटन निवासी कृष्ण कुमार, प्रागपुरा निवासी प्रमोद आग के कारण झुलस गए। पुलिस ने घायल युवकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी।