Accident News लापरवाही पड़ी भारी एक ही बाईक पर सवार पांच युवक – युवतियां हुए सड़क हादसे में घायल

लापरवाही पड़ी भारी एक ही बाईक पर सवार पांच युवक युवतियां हुई सड़क हादसे में घायल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

हादसा देर शाम करीब 4:00 बजे के आसपास चिड़ावा पिलानी रोड़ स्थित श्रीधर यूनिवर्सिटी के पास हुआ

जानकारी के अनुसार भगिनिया जोड़ा के रहने वाले बंजारा समाज से पूजा,आरती, रवि,रीना और मुस्कान सहित पांच युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर नरहड़ दरगाह में मेला देखने जा रहे थे।

श्रीधर यूनिवर्सिटी के पास आगे जा रही फोर व्हीलर के पीछे से बाइक ने मारी टक्कर, ओवरटेक करते समय हुआ हादसा, हादसे में पांचो बाइक सवार घायल, घायलों को 108 की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए चिड़ावा सरकारी अस्पताल भेजा गया जहां से एक युवक एवं युवती का प्राथमिक उपचार के बाद में झुंझुनू रेफर किया गया

झुंझुनू न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FXGoGLo2OTH4TuAKB65Ym7