बकरी चोर को किया गिरफ्तार : चोरो की निशानदेही पर 13 बकरियों को किया दस्तयाब

बगड़ पुलिस ने बकरी चोर को पकड़ा : चोरो की निशानदेही पर 13 बकरियों को किया दस्तयाब

ग्रामीण DSP रोहिताश देवंदा के सुपरविजन में कार्रवाई, भैंसावता खुर्द के आरोपी सुरेंद्र उर्फ सांडिया को किया गिरफ्तार एवं इसके साथी विधी से संघर्षरत बालक को निरूद्ध किया गया।

01अगस्त 22 को परिवादी  भादर पुत्र मंगला राम जाति बंजारा उम्र 50 साल निवासी काटली नदी भडौन्दा पुलिस थाना बगड ने रिपोर्ट मै बताया कि 28/7/2022 को 04 बजे मैने मेरे मवेशीया कुल नग 13 इन सब को मैने मेरे घर के पास काटली नदी में रोज चराता हुं। दिनांक 28/7/2022 काे समय शाम 04 बजे के लगभग मैं पानी पिने मेरे घर पर आ गया था। वापस जाकर देखा तो मेरे सभी जानवर वहा नही थे। मैने दो तीन आसपास के खेतो मे तलाश कि लेकिन नही मिले फिर मझुे लगा कि मेरे जानवरो को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। पुलिस ने उक्त रिपोर्ट के आधार पर अनुसंधान शुरू किया

आरोपी द्वारा घटना के वक्त काम मे ली गई बोलेरो
भैसावत खुर्द से प्रकरण मे जप्त कि गई। बाद अनुसंधान आरोपी सुरेन्द्र कुमार उर्फ साडिया को जिला झुंझुनूं जेल में दाखिल करवाया गया। मुकदमा हाजा में चोरी गई बकरियों की कीमत करीब 1 लाख 50 हजार है