सरपंच पति पर जानलेवा हमले में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार

बिरोल सरपंच पति पर जानलेवा हमले का मामला : नवलगढ पुलिस द्वारा 04 आरोपीगण को किया गया गिरफतार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

युवा नेता नरेंद्र कड़वाल पर जानलेवा हमले के मामले में नवलगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीआई सुनील शर्मा ने बताया कि आरोपी रोहित गिल निवासी कैमरी की ढाणी, नेमीचंद जाट निवासी कासली पुलिस थाना धोद, विकास बटार निवासी वार्ड नौ धोली डूंगरी के पास, बसावा व संदीप गिल निवासी कैमरी की ढाणी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार इस घटना के बाद आरोपी राजस्थान से बाहर चले गए थे। इसके बाद पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की आरोपी अपने दोस्त के जन्मदिन पर शामिल होने के लिए झुंझुनूं जा रहे हैं, इस पर पुलिस टीम ने सीकर झुंझुनूं हाइवे पर घेराबंदी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

विकास के खिलाफ दो व रोहित गिल के खिलाफ तीन मुकदमें दर्ज है। अभी इस मामले में संजू श्योरण निवासी खिरोड़, सुनील भींचर निवासी तारपुरा, राजू सामोता निवासी श्रीमाधोपुर, परमसिंह राजपूत निवासी फतेहपुर व अनिल उर्फ भोला निवासी कटराथल अभी फरार है

पुलिस ने अभी फायरिंग को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। गौरतलब है कि नरेंद्र कुमार ने 28 फरवरी नवलगढ़ पुलिस को रिपोर्ट दी थी।

रिपोर्ट में कड़वाल ने बताया कि वह झाझड़ रोड स्थित अपने ऑफिस में बैठा हुआ था तभी दो कैंपर और एक पिकअप गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने ऑफिस के बाहर हवाई फायर किए और इसके बाद नरेंद्र कड़वाल पर धारदार हथियार और लाठी लोहे की पाइप से हमला कर दिया जिससे कड़वाल के सिर और दोनों हाथों में गंभीर चोट आईं। आसपास के दुकान वालों ने बीच-बचाव किया और हमले के बाद बदमाश मौके फरार हो गए थे।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

  1. रोहित गिल पुत्र श्री मदनसिंह जाति जाट उम्र 28 साल निवासी कैमरी की ढाणी तन् खिरोड़ पुलिस थाना नवलगढ जिला झुन्झुनूं हाल सैक्टर न 3 वार्ड न. 27 हनुमानगढ टाऊन जिला हनुमानगढ
  2. नेमीचन्द पुत्र श्री नानूराम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी कासली पुलिस थाना धौद जिला सीकर
  3. विकास बटार पुत्र श्री मूलचन्द जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी वार्ड न. 9 धोली डुगरी के पास बसावा पुलिस थाना नवलगढ जिला झुन्झुनूं
  4. संदीप गिल पुत्र श्री गिरधारीलाल जाति जाट उम्र 26 साल निवासी कैमरी की ढाणी तन् खिरोड़ पुलिस थाना नवलगढ जिला झुन्झुनूं

रंजिश के चलते सरपंच पति पर दो कैंपर और एक पिकअप से आए 8 से 10 बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

वारदात में शामिल व चिन्हित आरोपीगण का विवरण जिन्हे गिरफ्तार किया जान

शेष है :-

01. सन्जू श्योराण निवासी खिरोड पुलिस थाना नवलगढ

2. सुनील भींचर निवासी तारपुरा पुलिस थाना दादिया, जिला सीकर

03. राजू सामोता निवासी श्रीमाधोपुर जिला सीकर

04 परमवीर सिंह राजपूत निवासी फदनपुरा पुलिस थाना फतेहपुर, जिला सीकर

05 अनिल उर्फ भोला निवासी कटराथल जिला सीकर