Gangster Raju Theth Arrested: कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ तीन गनमैन और एक साथी के साथ गिरफ्तार

कुख्यात बदमाश राजू ठेठ चढा पुलिस के हत्थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जयपुर: महेशनगर इसके में स्वेज फार्म पर एक घर में रह रहा था बदमाश। जयपुर में सटोरियों और विवादित जमीन पर है राजू ठेठ की निगाहें। जिस घर में रह रहा था उस घर में लगा रखे हैं दर्जनों CCTV कैमरे, खुद की सुरक्षा के लिए रखे है 3 गनमैन। बड़ी अनहोनी से पहले जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ को तीन गनमैन और एक साथी के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने प्रीवेंटिव एक्शन के तहत कार्रवाई करते हुए धारा 151 के तहत राजू ठेठ सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया (Gangster Raju Theth arrested by Jaipur Police) है. जब पुलिस ने राजू सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया  

राजू ठेठ को गिरफ्तार करने के बाद महेश नगर थाने लाया गया है और थाने की सुरक्षा में हथियारबंद जवानों को भी तैनात किया गया है. राजू ठेठ बीजेपी नेता के मकान में किराए से रह रहा था या किसी से मिलने आया था. इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. महेश नगर थाना अधिकारी सज्जन सिंह ने बताया कि वो रात की गश्त पर थाने से रवाना हुए, तभी उन्हें राजू ठेठ के स्वेज फार्म स्थित प्रेम सिंह बाजोर के मकान में मौजूद होने की सूचना मिली. जब पुलिस मकान पर पहुंची तो वहां पर अनेक सीसीटीवी कैमरे लगे हुए पाए गए. साथ ही सुरक्षा में तीन प्राइवेट गनमैन भी तैनात मिले.