स्पोर्ट्स जॉन एकेडमी बगड़ को मिली ऑल राजस्थान की मान्यता

स्पोर्ट्स जॉन एकेडमी बगड़ को मिली ऑल राजस्थान की मान्यता

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं। खेलों को शहरो के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों एवं युवाओं को उपलब्ध करवाने के अभियान में स्पोर्ट्स एकेडमी बगड़ को रेनबोकान कराटे की ऑल राजस्थान मान्यता दी। इंडिया रेनबोकान कराटे दी एसोसिएशन के डायरेक्टर अरविंद क्योशी ने राजस्थान रेनबोकान कराटे डू एसोसिएशन ने स्पोर्ट्स जॉन एकेडमी बगड़ के डायरेक्टर राकेश सैनी को ऑल राजस्थान की मान्यता का अनुबंध प्रमाण पत्र भेंट किया। जिसपर अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने राकेश सैनी को बधाई दी देते हुए राजस्थान में जिला व राज्यस्तरीय प्रतियोगिताएं के जल्द करवाने के निर्देश दिए। जिससे राजस्थान के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिले। इस अवसर पर वॉलीबॉल कोच सुनील सिंह शेखावत वह दिनेश शर्मा मौजूद रहे।