Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं के समसपुर गांव में राजकीय मेडिकल कॉलेज झुंझुनूं में पढ़ाई शुरू होने का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. बैच शुरू करने के लिए कॉलेज की लंबे समय से चली आ रही एलओपी यानी लेटर ऑफ परमिशन की मांग पूरी हो गई है.
इसके साथ ही झुंझुनूं जिले के लोगों का मेडिकल कॉलेज का सपना पूरा हो गया है. नेशनल मेडिकल कमिशन की ओर से कॉलेज में 50 सीटों पर प्रवेश की अनुमति जारी कर दी है. हाल ही में नीट में सफल विद्यार्थियों की काउंसलिंग के बाद कॉलेज अलाटमेंट के बाद एमबीबीएस के लिए 50 सीटों का बैच शुरू हो जाएगा.
कॉलेज में बैच शुरू करने के लिए 62 फैकल्टी भी लगा दी गई है। अस्पताल में 43 फैकल्टी एनएमसी के अनुसार पहले पद स्थापित कर दी गई हैं। जबकि इसके बाद कॉलेज में अध्ययन के लिए 19 फैकल्टी और लगाई गई।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर राकेश साबू ने बताया कि एनएमसी ने बुधवार को 50 सीट की एलओपी जारी कर दी। इसके बाद नए सत्र 2024-25 में मेडिकल स्टूडेंट्स का पहला बैच आएगा। पहले बैच में 50 मेडिकल विद्यार्थियों को एडमिशन मिलेगा और उनकी पढ़ाई शुरू हो जाएगी। नीट यूजी में मेडिकल कॉलेज आंवटित करने के लिए इसी महीने काउंसलिंग होने की संभावना हैं। जिसको लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने तैयारियां शुरू करते हुए गुरुवार से फैकल्टी की ऑनलाइन बायोमैट्रिक उपस्थिति शुरू करेगा
कॉलेज में एकेडमिक ब्लॉक व आवश्यक निर्माण एनोटॉमी लैब, डिस्कशन हॉल, फैकल्टी रूम, सेंट्रल रिसर्च लैब, लेक्चर थिएटर, फिजियोलॉजी पैथोलॉजी लैब, रूम, लाइब्रेरी व ब्लॉक, बायोकेमिस्ट्री लैब, फोरेंसिक मेडिसिन लैब का निर्माण करीब-करीब पूरा हो गया। एलओपी के हिसाब से बॉयज व गर्ल्स होस्टल, मैस व लेक्चर थिएटर का काम पूरा हो चुका है।
100 सीटों की मांगी गई थी अनुमति
एनएमसी की ओर से कॉलेज को 50 सीटों के लिए अनुमति मांगी गई थी। लेेकिन फिलहाल कॉलेज को 50 सीटों की अनुमति मिली है। व्यवस्थाओं के हिसाब से आने वाले समय में सीटें बढेंगी।