झुंझुनू के जवान दीपक सिंह को शत-शत नमन
झुंझुनूः वीरों की धरती झुंझुनू का एक और लाल जवान का निधन हो गया। हाल ही में शहीद हुए दो वीरों की चिताएं ठंडी भी नहीं हुई थीं कि झुंझुनू का एक और सपूत का निधन हो गया।
जवान दीपक सिंह पुत्र भरत सिंह निर्वाण सीआरपीएफ की 103वीं बटालियन दिल्ली में तैनात थे और उन्होंने कई ऑपरेशनों में भाग लिया। दुर्भाग्यवश, अचानक हार्ट अटैक होने से उनका निधन हो गया। जवान की पार्थिव देह कल 9:00 बजे कॉपर थाने में आएगी। कॉपर थाने से तिरंगा रैली के रूप में शहीद को अंतिम सम्मान देते हुए उनकी शव यात्रा जसरापुर रामा की ढाणी तक जाएगी।
उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा.